---विज्ञापन---

अंतिम सफर पर पुंछ हमले में शहीद जवान, किसी को 3 महीने के बेटे ने दी मुखाग्नि, तो कहीं विदाई देने उमड़े हजारों लोग

Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए लांस नायक कुलवंत सिंह और सिपाही सेवक सिंह का शनिवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार शहीद के मोगा स्थित पैतृक गांव चड़िक में किया गया। शहीद को उनके 3 महीने के बेटे ने मुखाग्नि दी। इस दौरान गांव के युवाओं ने शहीद जवान अमर रहे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 19, 2024 22:09
Share :
Poonch Terror Attack

Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए लांस नायक कुलवंत सिंह और सिपाही सेवक सिंह का शनिवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार शहीद के मोगा स्थित पैतृक गांव चड़िक में किया गया। शहीद को उनके 3 महीने के बेटे ने मुखाग्नि दी।

इस दौरान गांव के युवाओं ने शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए इस दौरान काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने उमड़े। इससे पहले 50 से युवा बाइकाें पर तिरंगा झंडा पकड़े शहीद की पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सेना की गाड़ी कुलवंत सिंह का पार्थिव शरीर लेकर पहुंची, बाइकों पर सवार नौजवान युवा भी शहीद के घर पहुंचे।

---विज्ञापन---

भंटिडा में सिपाही सेवक सिंह को अंतिम विदाई

इसी आतंकी हमले में शहीद भंटिडा के सेवक सिंह शनिवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। शहीद का अंतिम संस्कार तलवंडी साबो में उनके पैतृक गांव बाघा में किया गया। बता दें कि इस दौरान गांव में सेवक सिंह अमर रहे के नारे गूंजे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और आर्मी के जवान मौजूद रहे। वहीं शहीद को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी पहुंचे।

गुरदासपुर के शहीद जवान को पिता ने दी मुखाग्नि

जम्मू कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए जवान हरकृष्ण सिंह का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को उनके पैतृक गांव में गुरदासपुर के गांव तलवंडी को उनकी डेढ़ साल की बेटी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान शहीद की माता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर फक्र है। उसने देश के खातिर अपना बलिदान देकर हमें धन्य किया है।

शहीद हरकृष्ण सिंह 49 राष्ट्रीय रायफल्स बटालियन में तैनात थे। वह 6 साल पहले 2017 में आर्मी में भर्ती हुए थे​​​​​। हरकृष्ण सिंह की शादी लगभग 3 साल पहले दलजीत कौर से हुई थी। उनकी डेढ़ साल की बेटी है। हरकृष्ण सिंह की पत्नी दलजीत कौर इस समय गर्भवती हैं।

सीएम भगवंत मान ने एक-एक करोड़ देने का किया ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के चार शहीद जवानों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भी एक बयान जारी कर शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें पंजाब के चार और ओडिशा के एक सहित हमारे पांच सैनिकों की शहादत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ।  उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश उन्हें हमेशा याद रखेगा और उनका सम्मान करेगा।

20 अप्रैल को आतंकियों ने ग्रेनेड से किया था हमला

जम्मू -कश्मीर के पूंछ में 20 अप्रैल को दोपहर सवा तीन बजे के करीब आतंकियों ने जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे से गुजर रहे सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने बारिश और लो विजिबिलिटी की आड़ में पहले फायरिंग की, उसके बाद ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इससे ट्रक में आग लग गई। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक जवान घायल हुआ था।

शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल थे, ये सभी पंजाब के रहने वाले थे। वहीं उड़ीसा के एल/एनके देबाशीष बिस्वाल भी शहीद हुए।

(www.ebsta.com)

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 22, 2023 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें