---विज्ञापन---

पंजाब

मान सरकार की रोशन पंजाब योजना शुरू, लोगों को मिलेगी पावरकट से मुक्ति

Chandigarh News: पंजाब में अब बिजली कटौती का झंझट खत्म होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने बुधवार को रोशन पंजाब योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत आने वाले साल तक पूरे राज्य में 24 घंटे लगातार और सस्ती बिजली देने का वादा किया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 7, 2025 18:59
Chandigarh News, Chandigarh, Punjab, Punjab Government, Punjab CM, Roshan Punjab Scheme, चंड़ीगढ़ न्यूज, सीएम भगवंत मान, चंड़ीगढ़, पंजाब, पंजाब सरकार, पंजाब सीएम, रोशन पंजाब योजना
सीएम भगवंत मान

Chandigarh News: पंजाब में अब बिजली कटौती का झंझट खत्म होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने बुधवार को रोशन पंजाब योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत आने वाले साल तक पूरे राज्य में 24 घंटे लगातार और सस्ती बिजली देने का वादा किया गया है. यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि पंजाब के हर घर, हर खेत और हर उद्योग को रोशन करने का मिशन है. सरकार ने इस काम के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है. पंजाब के इतिहास में बिजली के क्षेत्र में यह अब तक का सबसे बड़ा खर्च है. इसका मकसद है, पूरे बिजली सिस्टम को नई ताकत देना, ताकि हर गांव और हर शहर तक बिना रुकावट बिजली पहुंच सके.

हर घर को मिलेगी 24 घंटे बिजली

इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह कदम पंजाब के विकास और जनता के भरोसे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि अब पंजाब में न कोई फैक्ट्री बिजली के इंतजार में रुकेगी, न कोई किसान अंधेरे में रहेगा. हर घर को 24 घंटे बिजली मिलेगी, और वह भी सस्ती दरों पर. इस परियोजना की निगरानी बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा कर रहे हैं, जबकि PSPCL के चेयरमैन अजय कुमार सिन्हा और उनकी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है, ताकि हर कोने तक बिजली पहुंचाई जा सके. मान सरकार ने बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाए हैं. पच्छवाड़ा खदान से कोयले की लंबी अवधि की सप्लाई पक्की कर दी गई है, ताकि बिजली उत्पादन कभी न रुके. साथ ही, सरकार ने GVK थर्मल प्लांट को अपने अधीन लेकर यह सुनिश्चित किया है कि बिजली उत्पादन का पूरा नियंत्रण पंजाब सरकार के पास रहे, ताकि इसका लाभ सीधे जनता को मिले.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब में 125 करोड़ से बनेंगे आधुनिक पंचायत घर और आम सेवा केंद्र, गांवों में आएगी डिजिटल क्रांति

बनाए जा रहे हैं नए सबस्टेशन पुरानों की मरम्मत

पूरे पंजाब में बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नए सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं. पुरानों की मरम्मत हो रही है और नई तारें बिछाई जा रही हैं. इन सुधारों से लोगों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी, बिजली कट कम होंगे और खराबी आने पर बिजली जल्दी बहाल होगी. इसके अलावा पंजाब के शहरी इलाकों में सुरक्षा और सफाई को ध्यान में रखते हुए 13 नगर निगमों में एक विशेष प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इसके तहत PSPCL के खंभों से गैर-बिजली के तार हटाए जा रहे हैं. नीचे लटकी हुई लाइनें ठीक की जा रही हैं और खुले मीटर बॉक्स को बंद किया जा रहा है, ताकि लोगों को सुरक्षित और साफ-सुथरा माहौल मिल सके.

---विज्ञापन---

हेल्पलाइन को बनाएगा और मजबूत

सीएम ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए मोहाली में नया, आधुनिक कॉल सेंटर शुरू किया गया है. जिसमें 180 सीटें हैं। यह 1912 हेल्पलाइन को और मजबूत बनाएगा, ताकि लोगों की शिकायतों का तुरंत हल हो सके. रोशन पंजाब योजना का असली मकसद जनता को भरोसेमंद, सस्ती और लगातार बिजली देना. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह केवल बिजली की बात नहीं, बल्कि पंजाब के उज्जवल भविष्य की नींव है. अब पंजाब का हर घर, हर खेत और हर उद्योग सचमुच रोशन होगा.

यह भी पढ़ें- पंजाब में लगेगी कब्जेदारों पर लगाम, सरकार ने ग्राम सांझी भूमि नियम में बदलाव को दी मंजूरी

First published on: Oct 07, 2025 06:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.