मोहाली: हम इंडियन हैं। I.N.D.I.A. का हिस्सा हैं, लेकिन ‘हमारे-तुम्हारे बीच जो भी करार था-वो पंजाब के बाहर था’। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एकजुट हो रहे देश के राजनैतिक दलों के प्रयासों के बीच कुछ ऐसा ही संदेश निकलकर आ रहा है। असल में आम आदमी पार्टी ने ऐलान ही कुछ ऐसा कर दिया है। बुधवार को पार्टी की एक नेता ने दावा किया कि पंजाब में किसी के साथ कोई समझौता नहीं करके पार्टी सिर्फ और सिर्फ अपने दम पर लोकसभा की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। जानें, किसने किया गठबंधन के करार को खटाई में डालने वाला ये दावा…
-
पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-हम कॉन्ग्रेस के साथ कोई भी गठबंधन नहीं करेंगे
ध्यान रहे, इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) में घटक के रूप में शामिल कॉन्ग्रेस समेत दूसरे राजनैतिक दलों के बीच आपसी तालमेल को लेकर दो बार बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी और कॉन्ग्रेस का साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा था। हालांकि पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब प्रदेश कॉन्ग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग शुरू से ही आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध में थे, लेकिन सूत्रों का दावा था कि हाईकमान के आगे इनकी एक न चली। माना जा रहा था कि कॉन्ग्रेस 6 तो AAP 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बंटवारे की तैयारी को लेकर कॉन्ग्रेस पार्टी ने सीटों को भी चिह्नित करना भी शुरू कर दिया था, लेकिन इसी बीच बुधवार को पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कुछ ऐसा कह डाला, जिसने कॉन्ग्रेस नेतृत्व के कान खड़े कर दिए हैं।
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनमोल गगन मान ने कहा, ‘हम कॉन्ग्रेस के साथ कोई भी गठबंधन नहीं करेंगे। भगवंत मन को पंजाब के लोग प्यार करते हैं। लोगों ने ईमानदार पार्टी चुनी है कॉन्ग्रेस के साथ कोई भी गठबंधन बर्दाश्त नहीं होगा’। इसी के साथ उन्होंने पार्टी नेतृत्व का रुख साफ कर दिया कि पार्टी 2024 में पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के मूड में है।