Lok Sabha Election 2024 Punjab Poltical: विशाल एंग्रीश, संवाददाता, पंजाब की राजनीति में आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है। इसी के चलते इस समय शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस ने सरगर्मी तेज कर दी है। बीते दिन यहां शिरोमणी अकाली दल की कोर कमेटी में अलग अलग लोगों की ड्यूटी अलग अलग कामों के लिए लगा दी गई है।
आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस की सहमति
सूत्रों के अनुसार किसी भी पार्टी से गठजोड़ करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल को कहा गया है। फिलहाल शिरोमणी अकाली दल का गठबंधन इस समय बहुजन समाज पार्टी से चल रहा है। वहीं सूत्रों के अनुसार सुखबीर बादल आने वाले दिनों में भाजपा से गठबंधन की बातचीत शुरू कर सकते हैं। पहले अकाली दल और भाजपा का जब गठबंधन था तो दोनों मिल कर चुनाव लड़ते थे। वहीं कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए आम सहमति बनानी शुरू कर दी है, क्योंकि कांग्रेस के कई नेता और वर्कर इस गठबंधन का विरोध कर रहे हैं।
PTB Big Political News
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्करों को दिए आदेश
---विज्ञापन---पढ़ेंhttps://t.co/oqXqThqQFj#punjab #fazilka #abohar #shiromaniakalidal #sukhbirbadal #meeting #loksabha #election2024 #preparations #ptbnews
— PTB News (@ptbnewsranahp) July 19, 2023
यह भी पढ़े: कलयुगी शिक्षक की ‘गंदी’ हरकत, फिट रहने की एक्सरसाइज सिखाने के बहाने करता था छेड़छाड़
कांग्रेस नेताओं को बुलाया दिल्ली
पंजाब में दोनो पार्टियों में जुबानी जंग भी चल रही है। इसी के चलते पार्टी हाई कमान ने कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया है, यहां पर खुलकर इन नेताओं के विचार सुने जायेंगे। पार्टी इंचार्ज दविंदर यादव चंडीगढ़ आकर पार्टी के दूसरे नेताओं से बातचीत कर फीड बैक लेंगे। सूत्रों के अनुसार पंजाब कांग्रेस प्रधान आज राजा वरिंग, विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा, सुखजिंदर रंधावा और नवजोत सिद्धू पार्टी हाई कमांड के सामने अपने विचार रख सकते हैं।