---विज्ञापन---

पंजाब

2027 में अमृतपाल सिंह होंगे CM फेस, पंजाब की इस पार्टी ने किया उम्मीदवारी का ऐलान

पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह को पंजाब के एक राजनीतिक दल ने अगले विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। वहीं, सांसद के करीबी पपलप्रीत सिंह को कोर्ट ने 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है। पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 14, 2025 14:17
Amritpal Singh

पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी बात सामने आई है। असम की जेल में बंद सांसद के पंजाब का अगला सीएम बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को 2023 में अरेस्ट किया था। उनके ऊपर अमृतसर के बाहरी इलाके में एक थाने पर हमला करने के आरोप हैं। असम के डिब्रूगढ़ की एक स्थानीय अदालत से पुलिस ने उनका ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था।

यह भी पढ़ें:सास-दामाद की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, ‘पीली चिट्ठी’ लेकर आई थी समधन; राहुल के पिता ने खोले ये राज

---विज्ञापन---

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार अकाली दल (वारिस पंजाब दे) ने रविवार को अमृतपाल सिंह को पंजाब का अगला सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। पार्टी की ओर से तलवंडी साबो में आयोजित बैसाखी कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की गई है। इस दौरान सांसद सरबजीत सिंह खालसा पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि डेढ़ साल तक वे अमृतपाल सिंह का प्रचार करें।

कांग्रेस को मिली थीं 18 सीटें

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल करके कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था। कांग्रेस को केवल 18 सीटों पर जीत मिली थी। शिअद और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। बीजेपी को सिर्फ एक और शिअद को 3 ही सीटें मिली थीं।

---विज्ञापन---

शुक्रवार को सांसद के एक करीबी पपलप्रीत सिंह को पुलिस ने अजनाला कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले पपलप्रीत सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद था। NSA के तहत उसकी एक साल की हिरासत खत्म होने के बाद पंजाब पुलिस 9 अप्रैल को लेकर आई थी। पपलप्रीत पर भी अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें:शादी की तारीख से पहले दुल्हन को ले भागा, बिहार में जमुई के मंदिर में रोचक शादी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 14, 2025 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें