---विज्ञापन---

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ जालंधर शहर, NH पर 3 किलोमीटर लंबा जाम, रेंग-रेंग कर चल रही गाड़ियां

Jalandhar Heavy Rains, जालंधर: पंजाब के जालंधर में रविवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को भी दोपहर तक शहर में बारिश हो सकती है। इसके साथ जालंधर का तापमान सोमवार को 25-32 डिग्री सेल्सीयस रहने का […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 18, 2023 08:55
Share :

Jalandhar Heavy Rains, जालंधर: पंजाब के जालंधर में रविवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को भी दोपहर तक शहर में बारिश हो सकती है। इसके साथ जालंधर का तापमान सोमवार को 25-32 डिग्री सेल्सीयस रहने का आनुमान है। इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी, लेकिन इस बारिश के कारण शहर के कई इलाकों और व्यस्थ रास्ते जलमग्न हो गए है। जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही के लिए काफी पारेशानियों का सानमा करना पड़ रहा हैं।

---विज्ञापन---

सड़कों पर भरा पानी 

इस बारिश ने शहर की खराब सड़कों को आम लोगों के लिए और ज्यादा मुश्किल बना दिया। इन सड़कों पर बारिश का पानी पूरी तरह से भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को सड़के के गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे हैं और लोग वाहन लेकर उसमे फंस जा रहे हैं। वहीं, खुदाई की वजह से सड़कों पर दलदल जैसे हालात बने हुए हैं। बारिश की वजह से नेशनल हाइवे पर भी जलभराव की जैसी स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा सर्विस लेन पर भी पानी भर गया है, जिसकी से सड़कों पर गाड़ियों के आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: शख्स के घर पर रात में होता था पत्थरों से हमला, 4 महीने तक पुलिस भी रही परेशान, फिर ऐसे खुली कहानी

---विज्ञापन---

रेंग-रेंग कर चल रही गाड़ियां

बता दें कि, दकोहा के पास नए फ्लाईओवर के निर्माण से पहले ही काफी ट्रैफिक लगा रहता है। ऐसे में इसी बीच बारिश के कारण सड़क पर पानी भरने से लोगों की पारेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। दकोहा के अलावा लम्मा पिंड चौक और रामामंडी में भी जलभराव की वजह से करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहता और गाड़ी रेंग-रेंग कर चलती है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 18, 2023 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें