---विज्ञापन---

पंजाब

Punjab News: सवारियों से भरी बस ट्रैक्टर से टकराई, 2 की मौत, जालंधर में बड़ा सड़क हादसा

Bus Collided With Tractor In Jalandhar: जालंधर में भोगपुर कस्बे के काला बकरा इलाके में सुबह जम्मू जा रही यात्रियों से भरी बस ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 10, 2025 11:27
Punjab Accident News
Punjab Accident News

Bus Collided With Tractor In Jalandhar: पंजाब के जालंधर के गांव काला बकरा के पास भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। खबर के अनुसार, जम्मू जा रही टूरिस्ट बस की ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जम्मू के रियासी निवासी सुखवंत सिंह और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कब हुआ हादसा? 

बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अशोक बस सर्विस यात्रियों को लेकर दिल्ली से जम्मू कश्मीर जा रही थी। अलसुबह जालंधर के भोगपुर में काला बकरा इलाके में बस आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और पलट गई। इसके बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर आसपास के लोगों ने तुरंत थाना भोगपुर पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी।

---विज्ञापन---

बस ड्राइवर और 1 यात्री की मौत

घटना में बस के ड्राइवर सुखविंदर और यात्री कुलदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि गुरबदन सिंह, सुनील और करीब 11 यात्री घायल हो गए। इनमें 6 लोगों को जोहल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हाईवे से साइड में किया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज परिजनों को सूचित कर दिया।। फिलहाल हादसे का कारण साफ नहीं हो पाया है। जांच के बाद पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें- पंजाब में बड़ा हादसा, फैक्ट्री की छत गिरने से दबे 6 मजदूर, बचाव कार्य जारी

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 10, 2025 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें