नरेंद्र नंदन, जालंधर
पंजाब के जालंधर में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर खालिस्तानी स्लोगन लिखने की घटना सामने आई है। घटना जालंधर के फिल्लौर इलाके की है। अमेरिका में रह रहे सिख फाॅर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू इसकी जिम्मेदारी ली है। इसको लेकर पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो कहता नजर आ रहा है कि फिल्लौर के नंगल में बनी बाबा साहेब की मूर्ति पर खालिस्तानी स्लोगन उसके द्वारा ही लिखा गया है।
पन्नू ने जारी किया वीडियो
वीडियो में पन्नू कह रहा है कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर पूरे पंजाब से मूर्तियां उतारी जाए। घटना के बाद से ही बसपा ने विरोध प्रकट किया है। मूर्ति पर ‘सिख हिंदू नहीं हैं’ और ‘एसएफजे खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे गए हैं। बसपा ने बाबा साहेब की मूर्ति पर लिखे खालिस्तानी नारों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर इसी तरह बाबा साहेब की मूर्ति का अपमान होता रहा तो आने वाले दिनों में बसपा आने वाले दिनों में पंजाब के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी।
ये भी पढ़ेंः ड्रग तस्कर महिला पर टूटा प्रशासन का कहर, बुलडोजर लेकर पहुंचे SSP
बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी दी
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आज ईद है। ऐसे में सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर बाबा साहेब ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस से इस मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है। इस मामले को लेकर अभी पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पन्नू का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस लोकेशन की तलाश कर रही है।
बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में भी अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित बाबा साहेब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना हुई थी। इसके बाद बीजेपी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आप सरकार की कड़ी निंदा की है।
ये भी पढ़ेंः ‘भारत में दूसरी समस्याओं पर होनी चाहिए बात…’, सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर क्या-क्या बोले चिराग पासवान