किसान आंदोलन के महानायक कहे जाने वाले जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 4 महीने 11 दिन से भूख हड़ताल पर थे। हालांकि खबरों की मानें तो उनका अनशन अब समाप्त हो चुका है। डल्लेवाल ने अस्पताल में पानी पीकर अपनी हड़ताल खत्म की है। किसान नेता सुखजीत सिंह हारदोझंडे का दावा है कि डल्लेवाल ने पानी पीकर अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है।
किसानों की रिहाई पर तोड़ा अनशन
किसान नेताओं का कहना है कि उनकी हालत काफी नाजुक थी। ऐसे में सभी किसान नेताओं ने अपनी रिहाई के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाला से पानी पीने का अनुरोध किया। खबरों की मानें तो उन्होंने पानी पीकर अपना अनशन तोड़ दिया है। नवंबर 2024 में अपने किसान साथियों की हिरासत के बाद से ही डल्लेवाल ने अनशन शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें- पटियाला जेल से रिहा हुए काका सिंह कोटड़ा समेत कई किसान नेता; देश में होगा प्रदर्शन
जगजीत सिंह डालेवाल की आवाज भी काफी दबी हुई आ रही थी और किसान नेता अपना कान लगा कर उनकी आवाज सुन पा रहे है। #FarmerProtest2 #farmers #jagjitSinghDallewal pic.twitter.com/4frQiMk3Sv
---विज्ञापन---— Sakshi (@sakkshiofficial) March 28, 2025
अस्पताल से सामने आया वीडियो
सूत्रों की मानें तो पंजाब पुलिस के सेवामुक्त अधिकारियों और किसान नेताओं ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को अपने हाथों से पानी पिलाया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डल्लेवाल अस्पताल के बेड पर अचेत अवस्था में लेटे हैं और उनके आसपास मौजूद लोग उन्हें अपने हाथों से पानी पिला रहे हैं।
पंजाब पुलिस के सेवामुक्त अधिकारियों ओर किसान नेताओं ने डालेवाल को पिलाया पानी।
Jagjit Singh Dallewal drink water ends hunger strike fast unto death. #FarmerProtest2 #farmers #किसानआंदोलन pic.twitter.com/OpfIwkZXpq
— Sakshi (@sakkshiofficial) March 28, 2025
डल्लेवाल ने 4 महीने से नहीं पिया पानी
दरअसल कई दिनों से अन्न-जल ग्रहण न करने के कारण डल्लेवाल की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि नाजुक हालत होने के बावजूद डल्लेवाल ने पानी पीने से साफ मना कर दिया था। उनकी जिद थी कि जब तक उनके साथियों को रिहाई नहीं मिलेगी, वो पानी ग्रहण नहीं करेंगे। डल्लेवाल ने 16 नवंबर 2024 को आमरण अनशन शुरू किया था।
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट को बताया गया है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन तोड़ दिया है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सराहना करते हैं कि वे राजनीतिक नहीं, एक सच्चे किसान नेता हैं और इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि अब हाईवे को खाली करा दिया गया है। किसान अब वहां नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के DGP और चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई बंद की।
यह भी पढ़ें- ‘117 विधायकों का डोप टेस्ट हो…’, पंजाब में ड्रग्स सेंसस पर प्रताप सिंह बाजवा ने उठाए ये सवाल