IPS Puran Kumar सुसाइड केस उलझता जा रहा है, इसमें रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार की संदिग्ध सुसाइड ने न केवल पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी बल्कि पुलिस फोर्स के पूरे सिस्टम को ही बेनकाब कर दिया है। महकमे में सीनियर अधिकारियों द्वारा अपने से निचले स्तर के अधिकारियों के साथ व्यवहार को लेकर फिर बहस शुरू हो गई है और पुलिस रिफॉर्म की जरूरत महसूस की जा रही है।
इस केस ने पुलिस विभाग में जातिगत भेदभाव और प्रशासनिक दबाव के मुद्दे को फिर उजागर किया है। बता दें ADJP पुरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के अधिकारी थे। 7 अक्टूबर को उन्होंने दोपहर करीब 1:30 बजे चंडीगढ़, सेक्टर-11 स्थित अपने घर के बेसमेंट में गनमैन की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की थी। बेसमेंट में जानें से पहले उन्होंने नौकरानी से किसी को भी वहां आने से मना किया था।
पुरन कुमार का हाल ही में सनरिया पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रांसफर किया गया था
सूत्रों के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि पुरन कुमार का हाल ही में सनरिया पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रांसफर किया गया था, जिससे वह तनाव में थे। बता दें कि रिकॉर्ड बताते हैं कि इससे पहले भी वह अपने सीनियर पुलिस अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव होने का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन उनकी शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
सुसाइड करने से पहले अपनी IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार को लगातार 15 फोन कॉल किए थे
पुरन कुमार ने सुसाइड करने से पहले अपनी IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार को लगातार 15 फोन कॉल किए थे। लेकिन अमनीत सीएम हरियाणा नायब सिंह के साथ जापान के आधिकारिक दौरे पर थीं, जिसके चलते वह फोन नहीं उठा पाईं। बता दें घटनास्थल से मिले 9 पेज का एक नोट मिला है। जिसमें पुरन ने कुछ सेवारत व अन्य कुछ रिटायर्ड आईपीएस अधिकारियों से परेशान होने की बात लिखी है।
पत्नी ने सीनियर अफसरों पर जातिगत भेदभाव करने कर आरोप लगाया है
अमनीत ने भी हरियाण के डीजीपी समेत दो सीनियर पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें पुरन सिंह ने 2020 में पूर्व डीजीपी मनोज यादव समेत सीनियर अफसरों पर जातिगत भेदभाव करने कर आरोप लगाया है। उन्होंने एक अधिकारी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत शिकायत भी दी थी। इसके अलावा 2022 में डीआईजी प्रमोशन की मांग की लेकिन एससी बैकग्राउंड होने से अनदेखी का दावा किया था।
ये भी पढ़ें: IPS वाई पूरन सिंह की पत्नी ने क्या लगाए आरोप