International Kabaddi Player Died During Match, अमृतसर/गुरदासपुर: पंजाब के अमृतसर से खेल जगत के लिए एक बुरी खबर आई है। यहां अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनप्रीत मन्नू की मौत हो गई। उनकी जान सिर पर चोट लगने की वजह से हुई है। हालांकि अभी इसे जांच का विषय माना जा रहा है और लाश के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
-
गांव मसाना के सरपंच बिक्रमजीत सिंह ने बताया-एक बेहतरीन जाफी था मनप्रीत सिंह
जिला गुरदासपुर के हलका डेरा बाबा नानक से संबंधित गांव मसाना के सरपंच बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव का होनहार अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह एक बेहतरीन जाफी (Catcher) था। आज अमृतसर जिले के गांव खतराई कलां में उसकी उस वक्त मौत हो गई, जब मैच खेल रहा था। हालांकि शुरुआती जानकारी में मौत की वजह सिर पर चोट लगना बताई जा रही है, लेकिन पुलिस की मानें तो यह बात भी जांच का विषय है कि खेल के दौरान आखिर सिर पर चोट लगी कैसे। फिलहाल उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है।
सरपंच विक्रम सिंह ने बताया कि हाल ही में मनप्रीत न्यूजीलैंड से कबड्डी खेलकर लौटा था। पिछले महीने ही उसके (खिलाड़ी मनप्रीत के) पिता मोहन सिंह की भी मौत हुई थी। वह अपने पीछे छोटा भाई प्रभजोत सिंह पत्नी और मासूम बच्ची को छोड़ गया है। इस तरह निधन खेल जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शुक्रवार को केशव घर में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।