---विज्ञापन---

पंजाब

अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा तीसरा विमान, 112 अवैध प्रवासी आए वापस

Indians Deport US Aircraft Land Amritsar Airport : पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिका का तीसरा विमान लैंड हुआ, जिसमें 112 अवैध भारतीय अप्रवासी सवार हैं।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 16, 2025 23:14
Illegal Immigrants Deportion
Illegal Immigrants Deportion

Indians Deport US Aircraft Land Amritsar Airport : अमेरिका एयरफोर्स का तीसरा विमान रविवार देर रात भारत पहुंच गया। इस फ्लाइट ने पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इस विमान में यूएस से डिपोर्ट किए गए 112 अवैध भारतीय प्रवासी सवार हैं। इससे पहले भी यूएस से डिपार्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर दो विमान आ चुके हैं।

अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीय प्रवासी का तीसरा जत्था भारत पहुंच गया। यूएस एयरफोर्ट की फ्लाइट RCH869 अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। पहले खबर आई थी कि तीसरे जत्थे में 157 अवैध अप्रवासी आएंगे, लेकिन विमान लैंड होने के बाद सिर्फ 112 अप्रवासी ही निकले। इससे पहले MEA सूत्रों ने बताया कि दूसरी खेप में पहुंचे महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी नहीं लगाई गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Dunki Route से कैसे अमेरिका पहुंचा पंजाब का शख्स? डिपोर्ट होते ही सुनाई आपबीती

बीती रात भी अवैध प्रवासियों को लेकर आई थी यूएस की फ्लाइट

आपको बता दें कि बीती रात को भी अमेरिका का एक विमान शनिवार को अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था। पहले खबर आई थी कि दूसरे जत्थे में 119 अप्रवासी होंगे, लेकिन बाद में सिर्फ 116 अप्रवासी निकले। दूसरे बैच के अवैध प्रवासियों में 65 पंजाब और 33 हरियाणा से थे। साथ ही गुजरात से 8, यूपी, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर से एक-एक प्रवासी थे।

5 फरवरी को आया था पहला विमान

अमेरिका वायुसेना का पहला विमान 5 फरवरी को भारत में लैंड हुआ था, जिसमें 104 अवैध भारतीय अप्रवासी सवार थे। आपको बताते चलें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद यूएस में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर निकालने का फैसला लिया गया। इसी क्रम में अवैध भारतीय अप्रवासियों को भारत भेजा जा रहा है। अबतक अमेरिका से तीन विमान लैंड हो चुके हैं।

यह भी पढे़ं :

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 16, 2025 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें