---विज्ञापन---

पंजाब

28वें भारत-पाक मैत्री शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी, ‘भारत-पाकिस्तान संबंधों की वर्तमान स्थिति’ पर होगा सेमिनार

अमृतसर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसी गुरु नगरी अमृतसर में 28वें भारत-पाक मैत्री शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें भारत और पाकिस्तान के के बीच शांति और दोस्ती के लिए काम कर रहे भारत-पाक मैत्री मंच के महासचिव सतनाम सिंह माणक, लोकगीत अनुसंधान अकादमी के अध्यक्ष रमेश यादव और […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 10, 2023 20:54

अमृतसर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसी गुरु नगरी अमृतसर में 28वें भारत-पाक मैत्री शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें भारत और पाकिस्तान के के बीच शांति और दोस्ती के लिए काम कर रहे भारत-पाक मैत्री मंच के महासचिव सतनाम सिंह माणक, लोकगीत अनुसंधान अकादमी के अध्यक्ष रमेश यादव और चेयरमैन सुरजीत जज ने बताया कि 14 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे अमृतसर के खालसा कॉलेज में ‘भारत-पाकिस्तान संबंधों की वर्तमान स्थिति’ विषय पर सेमिनार होगा।

उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, जेएनयू के एमसीएटी प्रोफेसर भी शामिल हुए। मोनिका दीया, प्रमुख किसान नेता रुक्स ट्रेड, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व सांसद ए.आर. साही, प्रिंसिपल, खालसा कॉलेज अमृतसर। महल सिंह, अकाली दल नेता व विधायक मनप्रीत सिंह अयाली व अन्य प्रमुख हस्तियां संबोधित करेंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भाई भारत में… बहन पाकिस्तान में: 74 साल बाद हुआ मिलन तो फूट-फूटकर रोए

मंच के पदाधिकारियों ने आगे बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के कई प्रांतों से 100 से अधिक शांति प्रेमी बसों से पहुंच रहे हैं। दोपहर 12 बजे बॉर्डर पर चुनिंदा हस्तियों द्वारा मोमबत्तियां जलाई जाएंगी. इस सम्मेलन की पृष्ठभूमि के बारे में नेताओं ने कहा कि 1996 में प्रख्यात पत्रकार कुलदीप नैयर के नेतृत्व में दोनों देशों के लोगों को शांति का संदेश देने के लिए यह शृंखला शुरू की गई थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 10, 2023 08:54 PM
संबंधित खबरें