Punjab Revenue Department Special Camps: पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी है। लम्बित पड़े इंतकाल करने के लिए भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए राजस्व विभाग को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नए आदेशों के अनुसार, राजस्व विभाग 6 जनवरी (शनिवार) को छुट्टी वाले दिन पंजाबभर में स्पेशल कैंप लगाएगा और लम्बित पड़े इंतकाल दर्ज कराएगा।
आदेशों का पालन नहीं होने पर कार्रवाई होगी
जानकारी देते हुए पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बताया कि राजस्व विभाग की सेवाएं लोगों तक सुचारू तरीके से पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत 6 जनवरी को छुट्टी वाले दिन पंजाबभर के राजस्व दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और लम्बित पड़े इंतकाल दर्ज करेंगे। जिम्पा ने लोगों से इस विशेष कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। विशेष कैंप में सभी लम्बित इंतकाल मौके पर ही दर्ज करने के लिए अधिकारियों को पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं।
AAP सरकार का क्रांतिकारी फ़ैसला ‼️
---विज्ञापन---“एक विधायक, एक पेंशन” लागू करने वाली देश की पहली सरकार बनी @BhagwantMann सरकार।
पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए जनता के Tax का एक-एक पैसा बचाकर पंजाब के लोगों पर खर्च करेंगे मुख्यमंत्री Bhagwant Mann pic.twitter.com/if8qCu6nM8
— Er. Qazi Imran Lateef (@ImranLateefAAP) January 5, 2024
जिम्पा ने कहा कि वह लम्बित इंतकालों के निपटारे के काम पर लगातार निगरानी रख रहे हैं, ताकि यह काम समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इस काम में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि लोगों के जायज काम करने में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खि़लाफ़ बनती कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने जारी किए हुए हैं हेल्पलाइन नंबर्स
मंत्री जिम्पा ने कहा कि राजस्व विभाग में यदि किसी भी स्तर पर लोगों को कार्य करवाने में कोई दिक्कत आती है तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 81849-00002 पर कॉल या व्हाट्सऐप करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। NRI अपनी लिखित शिकायतें 94641-00168 नंबर पर भेज सकते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रशासनिक कामकाज सुचारू करने के लिए सार्थक कोशिशें कर रही है। इसके अंतर्गत 43 प्रशासनिक सेवाएं पहले ही लोगों के घरों में पहुंचा दी गई हैं। राजस्व विभाग के सभी कामों को भी सुचारू किया जा रहा है, ताकि लोगों को जायदाद सम्बन्धी किसी भी तरह के झगड़े का सामना न करना पड़े।
#HappyBirthdayManishSisodia
It’s @msisodia’s birthday. The man who transformed the face of government schools in Delhi. He has set a bechmark for all Education Ministers across India to match. @ArvindKejriwal @BhagwantMann @AamAadmiParty @SandeepPathak04 @AAPGujarat @PKakkar_ pic.twitter.com/HYxHNIvdI2— AAP TELANGANA (@AAPTELANGANA) January 5, 2024
मुख्यमंत्री और मंत्री लगातार कर रहे औचक दौरे
मंत्री जिम्पा ने कहा कि राजस्व विभाग के कामकाज को चुस्त-दुरुस्त और सुचारू करने में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पूरी सहृदयता से लगे हुए हैं और वह पंजाब की तहसीलों के औचक दौरे भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने होशियारपुर तहसील के दौरे के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित कामकाज में तेज़ी लाने के आदेश दिए थे। इस पर अमल करते हुए अब ख़ुद राजस्व मंत्री आने वाले दिनों में तहसील दफ्तरों का औचक दौरा करके कामकाज की समीक्षा करेंगे, जिससे लोगों को प्रशासनिक कार्य करवाने में कोई दिक्कत न आए।