---विज्ञापन---

पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि, बिना कट लगाए की 14960 मेगावाट बिजली आपूर्ति  

अमित पांडेय, चंडीगढ़: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बुध्जवार को बताया कि पी. एस. पी. सी. एल द्वारा 21 जून को 14,960 मेगावाट की अब तक की बिजली की सबसे ऊंची माँग को उत्तरी ग्रिड से कुल 8716 मेगावाट बिजली लेते हुये पूरा किया गया। 8 घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई बिजली मंत्री […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 21, 2023 16:54
Share :
punjab government, aap news, punjab aap, bhagwant mann, harbhajan singh, aap, punjab
फाइल फोटो

अमित पांडेय, चंडीगढ़: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बुध्जवार को बताया कि पी. एस. पी. सी. एल द्वारा 21 जून को 14,960 मेगावाट की अब तक की बिजली की सबसे ऊंची माँग को उत्तरी ग्रिड से कुल 8716 मेगावाट बिजली लेते हुये पूरा किया गया।

8 घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई

बिजली मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में मानक बिजली सप्लाई यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है और राज्य भर में धान की फ़सल की बुवाई के लिए कृषि फीडरों को रोज़मर्रा के 8 घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने के साथ-साथ किसी भी औद्योगिक, ग़ैर-रिहायशी सप्लाई (एन. आर. एस) या घरेलू वर्ग पर कोई बिजली कट नहीं लगाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

अधिकतम मांग को सफलतापूर्वक पूरा कर रहे

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने बताया कि पंजाब सरकार ने पिछले साल की तरह राज्य भर में धान की बुवाई चरणबद्ध ढंग से शुरू करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में धान की बुवाई 10 जून से शुरू हुई जबकि बाकी के हिस्से 16, 19 और 21 जून को कवर किये गए। उन्होंने कहा कि इस बुवाई विधि को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए राज्य को चार ज़ोनों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों के दौरान पी. एस. पी. सी. एल 14000 मेगावाट से अधिकतम माँग को सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है।

कुल उपलब्ध ट्रांसमिशन क्षमता का प्रयोग

बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य में लगभग 6500 मेगावाट उत्पादन है और केंद्र सैक्टर और बी. बी. एम. बी प्लांटों में राज्य का 4800 मेगावाट हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पी. एस. पी. सी. एल ने पहले ही 3000 मेगावाट के लिए बैंकिंग में थोड़े समय के प्रबंध किये हैं और 9000 मेगावाट की कुल उपलब्ध ट्रांसमिशन क्षमता के प्रयोग के साथ पी. एस. पी. सी. एल इस धान के सीजन के दौरान 15500 मेगावाट की मांग को पूरा करने के योग्य हो जायेगा।

---विज्ञापन---

बिजली सप्लाई प्रबंधों का जायजा लिया

बिजली मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के बिजली मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सैक्टर से अतिरिक्त 1000 मेगावाट की अलाटमैंट न किये जाने के कारण बिजली की ज़रूरत को पूरा करने के लिए एक्सचेन्ज से बिजली ख़रीदी जा रही है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने पिछले हफ़्ते यहाँ हुई एक उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान धान के सीजन के लिए बिजली सप्लाई के प्रबंधों का जायज़ा लिया था।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 21, 2023 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें