---विज्ञापन---

बेटे का मुंह भी नहीं देख पाए जालंधर के रविंदर, जॉर्जिया हादसे में गई जान; मौत से पहले पत्नी से कही थी ये बात

Georgia Hotel Gas Leak Case: यूरोपीय देश जॉर्जिया में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में सभी भारतीय थे, जिनमें 11 पंजाब के रहने वाले थे। जॉर्जिया सरकार ने मामले की जांच की बात कही है। हादसे में जालंधर का भी एक युवक मारा गया है। उसके परिजनों ने चौंकाने वाली बातें बताई हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 17, 2024 22:36
Share :
Georgia Hotel case
रविंदर के बारे में जानकारी देते परिजन।

Punjab News: (नरेंद्र नंदन, जालंधर) यूरोपीय देश जॉर्जिया के माउंटेन रिसॉर्ट में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 11 पंजाब के रहने वाले थे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गैस लीक होने की जानकारी दी है। जॉर्जियाई आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम गठित की गई है। मृतकों के परिजनों से बात की जा रही है। मृतकों में संगरूर के दपंती समेत लुधियाना, मोगा और जालंधर के लोग शामिल थे। घटना को लेकर जॉर्जिया स्थित भारतीय दूतावास ने भी दुख प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें:पेट में 14 करोड़ का कोकेन छिपाकर लाई थी कीनिया की महिला, चेन्नई एयरपोर्ट पर अरेस्ट; ऐसे खुला राज

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक प्रेस वक्तव्य में दूतावास ने लिखा है कि जॉर्जिया के शहर गुडौरी में 12 भारतीय नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुखी हैं। उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वहीं, जालंधर के लद्देवाली फ्लाईओवर के साथ लगते कोट रामदास के रहने वाले व्यक्ति की भी घटना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान रविंदर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:संभल में 42 साल से बंद एक और मंदिर खुला; पिछले चार दिन में जानें क्या कुछ मिल चुका?

---विज्ञापन---

मृतक की पत्नी कंचन ने बताया कि उसके 3 बच्चे हैं। रविंदर विदेश गए थे, जो अपने बेटे का मुंह भी आज तक नहीं देख पाए। कंचन की बहन नीलम ने बताया कि जिस रात जॉर्जिया में तूफान आया था, उस दिन बहन के साथ जीजा की बात हुई थी। तूफान में काफी नुकसान होने की बात रविंदर ने कही थी। नीलम ने बताया कि वे 7-8 साल से विदेश में रह रहे थे। मौत से कुछ देर पहले बताया था कि रेस्टोरेंट में काफी काम है। पत्नी से बाद में बात करने को कहा था। रिश्तेदारों ने पैसे लगाकर रविंदर को दुबई भेजा था, लेकिन वहां पर एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की। जिसके एक माह बाद रविंदर वापस आ गए। दोबारा उनके परिवार ने पैसे लगाकर रविंदर को विदेश भेजा।

3 साल पहले शिफ्ट हुए थे जॉर्जिया

दुबई में कुछ साल बिताने के बाद वे 3 साल पहले जॉर्जिया शिफ्ट हुए थे। जहां पटियाला से जॉर्जिया में बसे 2 भाइयों के होटल में ऑर्डर लेने और बिलिंग का काम करते थे। नीलम ने बताया कि उनके बच्चे काफी छोटे हैं और केवी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। बेटा पहली, एक बेटी तीसरी और दूसरी बेटी पांचवीं क्लास में है। परिवार ने प्रशासन से बच्चों की पढ़ाई में मदद करने और रविंदर के शव को भारत लाने की गुहार लगाई है। परिवार ने बताया कि जॉर्जिया में पक्के होने के लिए पेपर तैयार किए हुए थे और उन पर पंजाब का नंबर लिखा था। नंबर देखकर वहां से एक युवक ने रविंदर की मौत के बारे में जानकारी दी थी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 17, 2024 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें