Lawrence Bishnoi: पंजाब के सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद लॉरेंस को बठिंडा जेल से फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया जिसके बाद उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।
बता दें कि मार्च में एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में गैंगस्टर ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसकी कोई संलिप्तता नहीं थी। उसने ये भी कहा था कि गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी। जेल के अंदर से बिश्नोई ने यह भी दावा किया कि मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग पिछले एक साल से चल रही थी।
बिश्नोई ने कहा था- मूसेवाला की हत्या के प्लानिंग की उसे जानकारी थी
बिश्नोई ने कहा कि मूसेवाला की हत्या में बराड़ शामिल था और मुझे पहले से ही साजिश के बारे में पता था लेकिन मेरा इसमें कोई हाथ नहीं था। बिश्नोई ने आरोप लगाया कि सिद्धू विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या करने वाले लोगों को बचा रहे थे, जो लॉरेंस के गिरोह का बहुत करीबी था।
लॉरेंस ने आरोप लगाया कि मूसेवाला डॉन बनना चाहते थे और यही साबित करने के लिए उसने मिद्दुखेरा की हत्या कराई। बता दें कि मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुई थी।