Lawrence Bishnoi Close Aide Himanshu Sood Arrested: पंजाब के जालंधर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हिमांशु सूद को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा रची गई टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम कर दिया है। गिरफ्तार हिमांशु सूद दुबई में रहने वाले नमित शर्मा के ऑर्डर पर इस टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहा था। इस बात की जानकारी खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी।
दुबई में बैठा है मास्टरमाइंड
पंजाब डीजीपी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि जालंधर की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम किया है। इसके साथ ही इस साजिश को ऑपरेट कर रहे हिमांशु सूद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कपूरथला के फगवाड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि इस टारगेट किलिंग का असली मास्टरमाइंड नमित शर्मा है, जो इस समय दुबई में बैठा है। नमित शर्मा के निर्देश पर ही हिमांशु सूद ने इस टारगेट किलिंग का प्लान बनाया। नमित शर्मा और हिमांशु सूद दोनों ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी हैं।
Punjab | Counter Intelligence Unit, Jalandhar, foils a target killing plot orchestrated by Lawrence Bishnoi gang and apprehends a key operative, Himanshu Sood of Phagwara, Kapurthala. Preliminary investigation reveals that the arrested accused was acting on the directions of… pic.twitter.com/w3IhGGKHJ4
— ANI (@ANI) July 8, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बिहार से बंगाल-झारखंड के बीच सफर होगा आसान, मिले 3 प्रोजेक्ट, तीनों राज्यों में रेल कनेक्टिविटी होगी मजबूत
टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरोपी हिमांशु सूद ने नमित शर्मा के निर्देश पर अपने गैंग के साथ मिलकर हरिद्वार में एक होटल कारोबारी पर फायरिंग की थी। खुफिया जानकारी और टेक्नीकल इनपुट के आधार पर पुलिस की टीम ने हिमांशु सूद के इस टारगेट किलिंग की साजिश पर पानी फेर दिया। पुलिस को आरोपी के पास से 2 पिस्तौल बरामद हुई हैं। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।