अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह जी-20 कार्यक्रम के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वहां के (फ्रांसीसी) स्कूलों में सिख विद्यार्थियों को दस्तार सजाने की आजादी पर बात करें।
भाई ग्रेवाल ने कहा कि 9 सितंबर से दिल्ली में होने वाले जी-20 कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति भी हिस्सा लेंगे। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में सिखों से संबंधित स्कूलों में हेडस्कार्फ के मुद्दे पर स्थायी समाधान की पहल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल फ्रांसीसी स्कूलों में सिख छात्रों को पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है। सिखों के लिए पगड़ी एक धार्मिक प्रतीक और पहचान के तौर पर जरूरी है, जिसे देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री को सिखों का पक्ष लेना चाहिए। भाई ग्रेवाल ने भाजपा के भीतर सिख नेताओं से भी इस गंभीर मामले पर अपनी भूमिका निभाने की अपील की।