भारत में G-20 समिट हो रहा है, लेकिन इससे खालिस्तानी नाराज हैं। विरोध जताते हुए उन्होंने कनाडा में एक मंदिर की दीवार पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी हैं। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर की श्री माता भामेश्वरी दुर्गा देवी सोसाइटी की दीवार पर भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द लिखे गए।
दरअसल, कनाडा की सरकार ने खालिस्तानियों की एक मांग को सिरे से खारिज किया है। कनाडा सरकार ने G-20 को लेकर करवाई जाने वाले वोटिंग कैंसिल कर दी है। इसके विरोध में खालिस्तानियों ने यह शर्मनाक हरकत की। मंदिर की दीवार पर यह भी लिखा गया है कि पंजाब अब भारत का हिस्सा नहीं है।
यह भी पढ़ें: G-20 Summit Live Update : जी 20 के मेहमानों का दिल्ली में ग्रैंड वेल्कम, देखिए Video
नारे लिखे जाने से हिंदुओं में रोष
खालिस्तानियों की इस हरकत को जानबूझ कर उकसाने वाली हरकत बताया जा रहा है, जिसका भारतीयों ने भी विरोध जताया है। बता दें कि 10 सितंबर को कनाडा के सरी स्थित सरकारी स्कूल में खालिस्तान रेफरेंडम को लेकर वोटिंग की जानी थी। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के इसमें आने की चर्चा थी।
मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री विरोधी नारे लिखे जाने से हिंदुओं में काफी रोष है। मंदिर के प्रबंधक भड़के हुए हैं। उन्होंने कनाडा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखित शिकायत भेजी है कि मंदिर की दीवार पर अपशब्द लिखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि कनाडा में चारों धर्मों हिन्दू, सिख, मुस्लिम और ईसाई लोग मिल-जुलकर रहते हैं, लेकिन कुछ चरमपंथी लोग भाईचारा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।