Ludhiana Factory Fire Accident, मोगा: पंजाब के लुधियाना रोड स्थित फोकल प्वाइंट के एक भुजिया फैक्ट्री में भीषण आग गई है। इस हादसे में झुलस कर फैक्ट्री के एक मजदूर की मौत हो गई है। आग सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया पर मौके पहुंची और घंटों मश्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में लगभग 11:30 बजे कुछ मजदूर अपना भुजिया बनाने का काम कर रहे थे, तभी अचानक से फैक्ट्री की भट्ठी से आग की लपटें बाहर आने लगी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई। ऐसे में कढ़ाई के पास खड़े मजदूर को संभलने का मौका नहीं मिला और वो हादसे में बुरी तरह झुलस गया।
यह भी पढ़ें: नशाखोरी का अटपटा नजारा; जंगल में छिपकर युवक के साथ लड़की कर रही थी ऐसा कांड
मौके पर पहुंची 4 दमकल गाड़ियां
जैसे ही फैक्ट्री में आग लगी काम कर रहे तीन-चार मजदूर तुरंत अपनी बचकर फैक्ट्री से बाहर भागने लगे। मजदूरों का शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग फैक्ट्री पहुंचे उसके पूरे परिसर में आग फैल गई थी। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
मेयर बलजीत सिंह चन्नी ने लिया जायजा
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना जब मेयर बलजीत सिंह चन्नी को हुई तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने फैक्ट्री के हालात का जायजा लिया और हादसे में मारे गए मजदूर के शव को खुद चादर में बांधकर फैक्ट्री से बाहर निकाला।