---विज्ञापन---

जालंधर के ट्रैवल एजेंट पर FIR, पहले एक भाई को भेजा रूस, अब दूसरे से वसूले 35 लाख

FIR Against Jalandhar Travel Agent Fraud Rs 35 Lakh: पंजाब के जालंधर के जगदीप से बताया उसने अपने भाई को रूस से सही सलामत वापस लाने के लिए ट्रेवल्स एजेंटों को अभी तक 35 से लेकर 40 लाख रुपये दे चुके है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 10, 2025 10:29
Share :
FIR Against Jalandhar Travel Agent Fraud Rs 35 Lakh

नरेंद्र नंदन

FIR Against Jalandhar Travel Agent Fraud Rs 35 Lakh: पंजाब के जालंधर से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जालंधर के जगदीप कुमार द्वारा पुलिस में कुछ ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव तस्करी की FIR दर्ज करवाई गई है। जगदीप का आरोप है कि ट्रेवल एजेंट ने पहले तो उसके भाई मनदीप कुमार को रूस के ट्रेवल के साथ मिलकर जबरदस्ती रूस की आर्मी भर्ती करवाया। जगदीप ने बताया कि उसने अपने भाई को सही सलामत वापस लाने के लिए ट्रेवल एजेंटों को अभी तक 35 से लेकर 40 लाख रुपये दे चुके हैं। लेकिन उनका भाई अभी तक भारत वापस नहीं आ पाया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था। लेकिन जगदीप ने कहा कि वह पूरी कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है।

---विज्ञापन---

जबरदस्ती रूस की आर्मी में भर्ती

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले डेढ़ साल से जारी है। लेकिन इस युद्ध के कारण कई भारतीय अभी भी रूस में फंसे हुए हैं। इन भारतीयों के वहां फंसने का कारण ट्रैवल एजेंट हैं। ये एजेंट भारतीय नागरिकों को जबरदस्ती रूस की आर्मी में भर्ती कर देते हैं। इसी तरह से जालंधर के जगदीप कुमार के भाई मनदीप कुमार को ट्रैवल एजेंट ने जबरदस्ती रूस की आर्मी में भर्ती करवा दिया है। जगदीप अपने भाई को वापस लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। जालंधर के कस्बा गोराया के रहने वाले जगदीप अब अपने भाई को वापस लाने के लिए खुद रूस जाने वाले हैं।

काम करने के लिए आर्मेनिया गया था भाई

जगदीप कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसका भाई आर्मेनिया काम करने के लिए गया था, लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते उसके भाई और उसके साथ के लोगों को पंजाब के फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा आर्मेनिया से इटली भेजने की बात हुई। जगदीप कुमार ने बताया कि उसके भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर इटली जाने का फैसला किया था क्योंकि उस पोस्ट पर इटली में काम का विज्ञापन था। इसके बाद इन फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा उसके भाई और बाकी 10 लोगों से इटली भेजने के नाम पर 7-7 लाख रुपये लिए गए।

---विज्ञापन---

35 लाख देने के बाद भी वापस नहीं आया भाई

जगदीप ने बताया जब उसका भाई और उसके साथ कुछ और लोग आर्मेनिया बॉर्डर पार रूस पहुंचे, तो फर्जी ट्रेवल एजेंट ने वहां उन्हें 2 दिन रखा और पैसों की डिमांड करनी शुरू कर दी। पैसे न मिलने पर उन लोगों ने वहां के ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर उनके भाई समेत सभी लोगों को जबरदस्ती रूस आर्मी में काम करने के लिए मजबूर किया गया। यहां तक कि उनके भाई को मारने तक की ट्रैवल एजेंटों द्वारा धमकी दी जाती रही। जगदीप ने बताया उन्होंने अपने भाई को सही सलामत वापस लाने के लिए ट्रैवल एजेंटों को अभी तक 35 लाख 40 रुपये दे चुके हैं। लेकिन उनका भाई अभी तक भारत वापस नहीं आ पाया है।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर का बड़ा ऐलान, पंजाब में बनेंगे 1419 नए आंगनवाड़ी केंद्र

मार्च 2024 को हुई आखिरी बार बात

जगदीप कुमार ने बताया कि उसकी अपने भाई मनदीप कुमार से आखिरी बार मार्च महीने 2024 को बात हुई थी। उसके बाद से अभी तक उसके भाई का कुछ अता-पता नहीं है। जगदीप कुमार ने उन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा चुके हैं, जिन्होंने उनसे पैसे ऐठे और उनके भाई को रूस की आर्मी में फंसाया। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन पुलिस की ढीली कारगुज़ारी को लेकर जगदीप असंतुष्ट है। उन्होंने बताया कि अमृतसर में श्रीलंका के लोगों की किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार हुए ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर ने ही रूस के ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर उनके भाई को भी रूस की आर्मी में भर्ती करवाया है।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पंजाब CM को लिखा पत्र

जगदीप ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को वापस लाने के लिए कई कोशिशें की हैं। यहां तक कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है। लेकिन अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। आखिर में उन्होंने राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सींचेवाल से मिले और वे उन्हें विदेश मंत्रालय लेकर गए। जगदीप ने कहा कि अब वह खुद अपने भाई को ढूंढने के लिए रूस जाएंगे। रूस में स्थित भारत सरकार की भारतीय एंबेसी कोई मदद करने के लिए बात करेगी। जगदीप ने बताया कि उनका घर बार अब गिरवी है।

पिता की गुहार

मनदीप के पिता ने कहा है कि वह तो भगवान से दुआ करते हैं कि उनका बेटा सही सलामत वापस आ जाए। उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह आखिरी बार बात इस साल मार्च महीने में हुई थी और इसके बाद अभी तक उनकी बात नहीं हो पाई है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इन फर्जी ट्रैवल्स एजेंटों के खिलाफ पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इस मामले को लेकर जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी डॉ. शीतल सिंह ने बताया कि थाना गोराया में जगदीप कुमार के भाई ने मामला दर्ज करवाया था। जगदीप के बयान के अनुसार उसके भाई को गलत तरीके से विदेश भेजा गया। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में 8 लोग आरोपी हैं। इनमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

इस दौरान, डीएसपी डॉ. शीतल सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि अमृतसर पुलिस ने श्रीलंका के लोगों की किडनैपिंग के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक आरोपी अंकित डोंकर है। अंकित डोंकर को प्रोडक्शन वारंट में लाया जाएगा। यहां दर्ज हुई FIR में लाकर उसे नॉमिनेट करके गिरफ्तार करेंगे। डीएसपी ने कहा कि वह जगदीप कुमार को बताना चाहते हैं कि हम बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे। जालंधर में दर्ज FIR में 2 ट्रैवल एजेंट जोगिंदर पाल सिंह और सोहन लाल सबरवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन 8 आरोपियों में 2 विदेशी एजेंटों के नाम भी शामिल हैं। लेकिन जांच के कारण इन विदेशी ट्रैवल एजेंटों के नामों को बताया नहीं जा सकता है। जो अंकित डोंकर है, उसने जयपुर के रहने वाले व्यक्ति के साथ भी धोखाधड़ी की। उस मामले में भी उसका नाम दर्ज है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 10, 2025 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें