Ferozepur PGI Satellite Center, चंडीगढ़: पंजाब की जनता के लिए एक खुशखबरी है, फिरोजपुर में नया पीजीआई सैटेलाइट सेंटर खुलने वाला है। इस पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के शुरुआत की नींव का पत्थर 26 सितंबर 2023 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रखेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ के पीजीआई की तरफ से फिरोजपुर सैटेलाइट सेंटर के नींव पत्थर कार्यक्रम तैयरियां भी शुरू कर दी गई है।
490 करोड़ में बनेगा फिरोजपुर का सैटेलाइट सेंटर
सैटेलाइट सेंटर के नींव पत्थर कार्यक्रम को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 सितंबर को नॉर्थ जोन काउंसिल मीटिंग के लिए अमृतसर जाएंगे। इसी दौरान वो फिरोजपुर में पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर के नींव का पत्थर रखेंगे। इस सैटेलाइट सेंटर निर्माण के लिए कुल 490 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस सेंटर में मरिजों को 10 क्लीनिकल स्पेशलिटी डिपार्मेंट के साथ 5 अन्य विभागों में 30 ICU वार्ड की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का पंजाब दौरा रद्द, पार्टी नेतृत्व बता रहा मौसम की खराबी; राजनैतिक कयास कुछ और ही
संगरूर सैटेलाइट सेंटर का लोग ले रहें लाभ
बता दें कि, कुछ समय पहले ही पंजाब के संगरूर में सैटेलाइट सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। संगरूर के इस सैटेलाइट सेंटर में 8 अलग-अलग विभागों की ओपीडी चलाई जा रही है। वहीं, इसके अलावा संगरूर सैटेलाइट सेंटर में 100 बेड वाले IPD वार्ड और 100 बेड का सर्जरी वार्ड भी संचालित किया जा रहा है। इस सैटेलाइट सेंटर की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक इस सैटेलाइट सेंटर के OPD के कुल में 3 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं।