---विज्ञापन---

पंजाब

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद तोड़ा अनशन, कहा- जारी रहेगा संघर्ष

एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है। वे लंबे समय से किसानों की कई मांगों को लेकर अनशन कर रहे थे। उन्होंने फतेहगढ़ साहिब में किसान महापंचायत में अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म किया। एक दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 6, 2025 18:14
Farmer leader Jagjit Singh Dallewal
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने तोड़ा अनशन।

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने 131 दिन बाद भूख हड़ताल खत्म की है। अनशन खत्म करने के बाद उन्होंने कहा कि आज पंजाब और पूरे देश के किसान समर्थकों के आग्रह पर मैंने पूरे मन से अपना आमरण अनशन खत्म करने का फैसला किया है, लेकिन संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है।

डल्लेवाल ने राज्य और केंद्र सरकार पर साधा निशाना 

बता दें कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान मोर्चा हटाए जाने के विरोध में आज पूरे पंजाब में किसानों की महापंचायतें हुईं। इसी कड़ी में फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद अनाज मंडी में किसान महापंचायत हुई। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने किसानों के समूह को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। डल्लेवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार हमें मीटिंग के लिए बुला रही है और दूसरी तरफ रात में जबरन हमारा मोर्चा हटा दिया गया। सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। सरकार के अत्याचारों के विरोध में महापंचायतें की गई हैं।

---विज्ञापन---

‘मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा’

उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि किसानों का सामान चुराने वाले और अखंड ज्योत की बेअदबी करने वाले पुलिसकर्मियों को सजा कब मिलेगी? क्या उन कर्मियों को थप्पड़ मारे गए हैं और मामले दर्ज किए गए हैं? उन्होंने कहा कि किसान मोर्चे के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों और अखंड ज्योत को बंद करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने सिखों की सर्वोच्च शक्ति श्री अकाल तख्त साहिब से अपील की है और मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है।

शिवराज सिंह चौहान ने अनशन खत्म करने की अपील की थी

बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन खत्म करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि वह किसान संगठनों के साथ पहले से तय 4 मई को सुबह 11 बजे फिर से बैठक करेंगे। चौहान ने कहा कि डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के बीच मांगों को लेकर चल रही बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले 19 मार्च को केंद्र और किसानों के बीच बैठक हुई थी, जो बेनतीजा रही थी।

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने जताया आभार

साथ ही केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी शनिवार को डल्लेवाल से अपना अनशन खत्म करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि आपका जीवन पंजाब के लोगों के लिए कीमती है। वहीं, अनशन खत्म करने के बाद पंजाब भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का आभार जताया। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम अपने वयोवृद्ध किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। डल्लेवाल साहब ने केंद्र सरकार पर जो भरोसा जताया है, हम उसे जरूर पूरा करेंगे।’

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 06, 2025 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें