---विज्ञापन---

पंजाब

Faridkot News: 35 यात्रियों से भरी बस पलटी, 5 की मौत; ट्रक से टकराने के बाद बिगड़ा बैलेंस

Faridkot Truck Bus Accident: पंजाब के फरीदकोट में बस-ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें लोगों की मदद से पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। आइए जानते हैं कि हादसा कहां और कैसे हुआ?

Author Reported By : vishal.angrish Edited By : Khushbu Goyal Updated: Feb 18, 2025 10:51
Truck Bus Accident
Truck Bus Accident

Bus Truck Collision on Faridkot Kotkapura Road: पंजाब के फरीदकोट जिले में फरीदकोट-कोटकपूरा रोड पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनबैलेंस होकर रेलिंग तोड़ती हुई सेमनाले में गिर गई। यात्रियों से भरी बस में नाले में गिरते ही पलट गई और पैसेंजरों में चीख पुकार मच गई।

हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने लोगों की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलों का उपचार जारी है। मरने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। फरीदकोट SSP डॉ. प्रज्ञा जैन ने हादसे की पुष्टि और घायलों के खतरे से बाहर होने की पुष्टि की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: 20 मौतों का असली सच आया सामने, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए थे

हादसे का मुख्य कारण तेज स्पीड

SSP डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फिलहाल फोकस घायल मरीजों के उपचार पर है। हादसा होने के कारणों का पता लगाया जाएगा तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जांच भी की जाएगी कि हादसे का कारण कोई टेक्निकल फॉल्ट तो नहीं है। आज सुबह अबोहर से श्री अमृतसर साहिब जाने के लिए एक प्राइवेट बस निकली थी। कोटकपूरा से फरीदकोट आते हुए सेमनाले के पास बस सामने से आ रहे ट्रक से भीड़ गई।

---विज्ञापन---

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सब अनबैलेंस होकर सेमनाले में गिर गई। सुबह हल्की धुंध भी थी, लेकिन हादसे का कारण तेज रफ्तार है। लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीर जुट गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। लोगों की मदद से डैमेज बस से लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें:Plane Crash in Toranto: भयंकर विमान हादसा! लैंडिंग करते समय स्किड होकर पलटी डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट

मरने वालों में महिला भी शामिल

SSP जैन ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही DC विनीत कुमार, ADC ओजस्वी अलंकार, SDM वरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे। बस में करीब 35 लोग सवार थे, जिनमें से महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। घायलों का उपचार गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में चल रहा है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

vishal.angrish

First published on: Feb 18, 2025 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें