Drug Smugglers Selling PCM Powder, बठिंडा: पंजाब सरकार जितनी ज्यादा सिद्दत से प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में जुटी हुई है, उतनी ही सिद्दत से तस्कर राज्य में नशा फैलाने पर काम कर रहे हैं। ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है, जहां नशा तस्करों ने एक नया हथकंडा अपनाया है। जिसके साथ वो अपने नशे के कारोबार बढ़ा रहे हैं। अब तस्कर पैरासिटामोल की गोलियों को पीस कर उसके पाउडर को चिट्टा बताकर बेच रहे हैं।
तरकीब का खुलासा
तस्करों की इस तरकीब का खुलासा एक वीडियो की वजह से हुआ। ये वीडियो बठिंडा के बीड तलाब बस्ती नंबर 2 बताया जा रहा हैं। वीडियो में एक युवक पैरासिटामोल की गोलियों को पीस लिया और फिर उसके पाउडर को चिट्टा कहकर बेचना शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार का Student के लिए खास तोहफा, पढ़ाई में नहीं आएंगी कोई अड़चन
तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना बताया कि वायरल वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति नशा तस्कर प्रदीप सिंह है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस को गोलियों का पाउडर बरामद हुए है। थाना सदर में तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियों का सच
पुलिस तक वीडियो को बस्ती के रहने वाले विजय कुमार ने पहुंचाया था। विजय बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसके इलाके में काफी बड़े स्तर पर चिट्टा की बिक्री हो रही थी। इसके बाद जब वो इसकी तह तक गया तो उसे पैरासिटामोल की गोलियों के पाउडर के बारे में पता चला। जिसके बाद उसने तस्कर प्रदीप सिंह की वीडियो बना ली और उस वीडियो को पुलिस को दे दिया।