Announcement of inauguration of development projects for Hoshiarpur: पंजाब में ‘विकास क्रांति’ के युग की शुरूआत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि 867 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों के उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए दोनों नेताओं ने 550 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सरकारी मेडीकल कालेज सहित कई अन्य प्रोजेक्टों की नींव रखी।
बता दें कि शहीद उधम सिंह के नाम पर बनने वाले इस कालेज में एम.बी.बी.एस. की 100 सीटें होंगी और इसमें नेशनल मेडिकल कमीशन यू.जी.एम.एस.आर.-2023 के तहत 420 बिस्तर वाले अस्पताल की आवश्यकता होगी। दोनों मुख्यमंत्रियों ने गांव खुरालगढ़ में श्री गुरु रविदास जी मैमोरियल और आडीटोरियम एंव ओपन थियेटर भी लोगों को समर्पित किया।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को देशभर में मेडिकल टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित करने का ऐलान
सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास
दोनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि 148 करोड़ रुपए की लागत से तैयार यह प्रोजेक्ट लोगों को श्री गुरु रविदास जी के जीवन और फलसफे के बारे में अवगत करवाने में सहायक होगा। इस दौरान दोनों नेताओं ने 30. 82 करोड़ रुपए की लागत के साथ गांव बजवाड़ा और किला भैरों में बनने वाले सीवरेज प्रोजेक्ट की नींव रखी। इसके साथ ही उन्होंने होशियारपुर में फर्द केंद्र सहित तहसील भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखी, जिस पर 5.29 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
होशियारपुर समेत आसपास के इलाकों के लिए कुल ₹867 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत। होशियारपुर के लोगों के साथ 'विकास क्रांति रैली' https://t.co/a71snHgW8m
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 18, 2023
बिछाई जाएंगी इंटरलाकिंग टाइलें
इस इमारत में एस.डी.एम. दफ्तर, एस.डी.एम. अदालत, तहसील दफ्तर, तहसीलदार अदालत, सब रजिस्ट्रेशन दफ्तर, कैंटीन, वेटिंग एरिया, मीटिंग रूम, फर्द सेंटर, रिकार्ड रूम और अन्य सुविधाएं होंगी। इसी तरह मोहल्ला कच्चा टोबा, न्यू शांति नगर, प्रेमगढ़, न्यू बैंक कालोनी और बूथगढ़ निवासियों को पीने वाले पानी की सप्लाई के लिए 1. 94 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों की आधारशिला रखी गई। दोनों नेताओं ने बालापीर रोड, टांडा रोड से मुख्य सड़क बेगोवाल के निर्माण और बेगोवाल शहर में दोनों तरफ इंटरलाकिंग टाइलें लगाने के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई, जिस पर 1. 52 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
फगवाड़ा को 14 करोड़ रुपए की सौगात
इसी तरह फगवाड़ा में भी 14 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों का शिलान्यास गया। गढ़शंकर में 1. 36 करोड़ रुपए की लागत से 100 प्रतिशत वाटर सप्लाई पाइप-लाईन बिछाने का शिलान्यास भी किया गया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। दोनों मुख्यमंत्रियों ने 22. 68 करोड़ रुपए की लागत से सभी जिलों में खाली पड़ी पंचायती जमीनों और चार एकड़ रकबे में खेल मैदानों के निर्माण के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई।
ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਵਿਖੇ ਕੌਮੀ ਕਨਵੀਨਰ @ArvindKejriwal ਜੀ ਨਾਲ ਵਿਕਾਸ ਕ੍ਰਾਂਤੀ ਰੈਲੀ ‘ਚ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ…ਵੇਖ ਕੇ ਖੁਸ਼ੀ ਹੋਈ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਲੋਕ ਸਭਾ ਹਲਕੇ ਦੇ ਸਾਰੇ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਿਆਂ ਤੋਂ ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਲੋਕ ਆਪ ਮੁਹਾਰੇ ਰੈਲੀ ‘ਚ ਹਿੱਸਾ ਲੈਣ ਲਈ ਆਏ…ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਵਾਸੀ ਵਿਕਾਸ ਕ੍ਰਾਂਤੀ ਦੇ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟਾਂ ਦੇ ਗਵਾਹ ਬਣੇ ਨੇ…
ਸਭ ਦਾ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ… pic.twitter.com/Dp2Iqgemgl
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) November 18, 2023
दोनों नेताओं ने हथियारबंद सेना की भर्ती परीक्षा के लिए लड़कों और लड़कियों के प्रशिक्षण के लिए 26. 96 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए एस.बहादर अमी चंद सोनी इंस्टीट्यूट का उद्घाटन भी किया ताकि युवाओं को हथियारबंद सेना में दाखिला दिलाया जा सके। उन्होंने 5.75 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाए गए 30 बिस्तरों वाले मदर एंड चाइल्ड अस्पताल विंग के लिए नई इमारत भी समर्पित की। दोनों मुख्यमंत्रियों ने गढ़शंकर में 0.80 करोड़ की लागत से हाल ही में अपग्रेड किया सब डिवीजन अस्पताल भी लोगों को समर्पित किया।
हरियाणा नगर परिषद के लिए 3.14 करोड़ मंजूर
इसी तरह माहिलपुर में नए बने आम आदमी क्लीनिक को भी दोनों मुख्यमंत्रियों द्वारा लोगों को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि 0.5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया यह क्लिनिक लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। दोनों नेताओं ने हरियाणा नगर परिषद के लिए 3.14 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज की सुविधा देने का भी ऐलान किया।
कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास
दोनों मुख्यमंत्रियों ने 500 व्यक्तियों की सामर्थ्य वाला मल्टीपर्पज हाल भी दसूहा के लोगों को समर्पित किया, जहां लोग कम कीमत पर विवाह, समागम, सभा, मीटिंग और अन्य काम कर सकेंगे। यह प्रोजेक्ट 1. 42 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। इसी तरह जल सप्लाई योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत आई है। कालोवाल और मीरपुर कोटली के लोगों को 1. 59 करोड़ रुपए की लागत वाले टयूबवैल, सिविल वर्क और ओ.एच.एस.आर प्रोजेक्ट तोहफे के तौर पर दिए गए हैं। टाहली और बघौरा (चब्बेवाल) के लोगों को क्रमानुसार 0.15 करोड़ और 0. 20 करोड़ रुपए की लागत से नए ट्यूबवैल का तोहफा दिया गया।
दोनों मुख्य मंत्रियों ने होशियारपुर के लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में आठ लेन अथलैटिकस सिंथेटिक ट्रैक और सरकारी कालेज, टांडा में 6-6 करोड़ रुपए की लागत से आठ लेन एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक बनाने की योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने होशियारपुर में 6.77 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल की इमारत की मरम्मत और नवीनीकरण का भी ऐलान किया। इसी तरह उन्होंने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर गढ़दीवाला को 8.05 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड करने, सी.एच.सी टांडा को 2.40 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड करने और सी.एच.सी बुढाबाद को 2.26 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड करने का ऐलान भी किया।