CM Bhagwant Singh Mann Cycle Rally, लुधियाना: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर साइकिल रैली निकाली। इस रैली में सीएम मान ने हजारों युवाओं के साथ मिलकर 13 किलोमीटर तक साइकिल चलाई है। इस रैली के जरिए सीएम मान ने 25000 से अधिक नौजवानों को नशा मुक्त पंजाब अभियान के लिए भी जागरुक किया। राज्य में ये साइकिल रैली पंजाब पुलिस द्वारा निकाली गई। इस साइकल रैली के जरिए पुलिस ने लोगों को जागरूक करके नशों की कमर तोड़ने का संदेश दिया है।
नशा मुक्त पंजाब
इस रैली में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के संदेश का प्रसार किया जा सके। रैली में पहुंचे लोग खास कर नौजवानों में नशों की बुराई को जड़ से खत्म कर और अपने राज्य को खुशहाल और सेहतमंद राज्य बनाने का उत्साह देखने लायक था।
https://twitter.com/CMOPb/status/1725041917996708180
शहीद करतार सिंह सराभा
इस साइकल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस समागम का मुख्य मकसद नशों की समस्या पर काबू पाना और अच्छी सेहत के साथ अच्छे जीवन के तौर पर साइकिल की सवारी को उभारना है। यह रैली नशों के गंभीर परिणामों और नशे से मुक्त जीवन की महत्ता के बारे में जागरूकता पैदा करके नशों की मांग को घटाने में अहम जरिया साबित होगी। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस रैली की बहुत ज़्यादा अहमीयत है, क्योंकि इतेफाक से यह रैली देश के सबसे नौजवान इंकलाबी शहीद करतार सिंह सराभा के शहादत दिवस के मौके पर करवाई गई है, जिसने 19 साल की उम्र में वतन के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक हरकत! लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिख दीं ऐसी बातें, पति-पत्नी सुसाइड के लिए हुए मजबूर
पंजाब की पवित्र मिट्टी
सीएम मान ने कहा कि साइकिल पर सवार दिल से जुड़ी जगहों की पवित्र मिट्टी साथ लेकर आए, जिसका प्रयोग पौधे लगाने के लिए किया जायेगा और इन पौधों के नाम क्रमवार तौर पर रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास इस समागम की गहराई और मनोरथ को बढ़ाता है।