Punjab New Sarpanch Oath Ceremony In Ludhiana: पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 8 नवंबर को लुधियाना की साइकिल वैली में शपथ समारोह आयोजित करने का फैसला किया गया है। साइकिल वैली में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है।
समारोह में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, जिन चार सीटों विधानसभी उपचुनाव होने है। वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि पंचायत मेंबरों को दूसरे चरण में जिला वाइज शपथ दिलाई जाएगी।
वहीं, शपथ को लेकर सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वह किस भाषा में शपथ लेंगे। पंचायत विभाग की ओर से शपथ समारोह संबंधी लिखित फॉर्म सरपंचों को भेज दिए गए हैं।
हालांकि, सरकार पहले गांव सराभा में समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रही थी। शपथ समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जिन चार जिलों में उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि, दूसरी स्टेज में जिलावार पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, इस मामले को लेकर बैठकों का दौर भी चल रहा है।
सभी कैबिनेट मंत्री रहेंगे मौजूद
बताया जा रहा है कि इस समारोह में सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। आपको बता दें, कांग्रेस की सरकार के समय में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, उस समय चुने गए सरपंचों को पटियाला में शपथ दिलाई गई थी। उससे पहले अकाली भाजपा के समय बठिंडा में यह समारोह हुआ था।
ये भी पढ़ें- पंजाब उपचुनाव के लिए AAP का प्रचार तेज, सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात