---विज्ञापन---

पंजाब

CM भगवंत मान सिंह ने फिर दिखाया मजबूत नेतृत्व, पंजाब के हक के मुद्दों पर केंद्र में रखी दमदार आवाज

Punjab News:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष चंडीगढ़, पंजाब विश्वविद्यालय, नदी जल पर अपना दावा दोहराया और देश में वास्तविक संघीय ढांचे की वकालत की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 19, 2025 16:58

Punjab News:   मुख्य मंत्री भगवंत मान सिंह ने उत्तरी जोनल काउंसिल (NZCC )की 32वीं बैठक में पंजाब के हक ,विकास और सुरक्षा से जुड़े बड़े मुद्दों को बड़ी ही मजबूती के साथ उठाया. CM मान सिंह ने साफ कहा की पंजाब ने पिछले तीन सालों में जनता के लिए ऐतिहासिक काम किए है और राज्य को देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल करने में काम तेजी से जारी है.

फरीदाबाद में सोमवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री मान सिंह ने चंडीगढ़, पंजाब विश्वविद्यालय, नदी जल विवाद, BBMB,SYL और यमुना जल जैसे कई अहम मुद्दों पर पंजाब पक्ष जोरदार ढंग से पेश किया मान सिंह ने दोहराया कि चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है और इंदिरा गाँधी समझौते व राजीव-लोंगोवाल समझौते में भी यह साफ लिखा गया है. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी को पंजाब की पहन बताया और उसके प्रशासनिक ढांचे में केंद्र के हस्तक्षेप का विरोध किया.

---विज्ञापन---

जल मुद्दों पर CM मान ने कहा कि सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद पश्चिम नदियों के पानी को भारत की मोड़ना चाहिए। रावी ब्यास पर पानी की कमी और भूजल के अत्यधिक दोहन को देखते हुए SYL पर किसी भी तरह का निर्णय ट्रिब्यूनल के अंतिम फैसले तक रोकना जरुरी है.

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पंजाब के नुकसान को देखते हुए गाद निकालने और बाढ़ नियंत्रण कार्यों में मदद की जाए

---विज्ञापन---

CM मान सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने तीन साल में जनता को मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त बस यात्रा,881 आम आदमी पार्टी क्लीनिक और स्कूल जैसी सुविधाएं दी हैं-ये उपलब्धियां केंद्र के सहयोग से और भी मजबूत होंगी. उन्होंने न केबल बाढ़ प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण में केंद्र से समर्थन की सहारना की, बल्कि केंद्र सरकार की ओर से बैठक का आयोजन करने के और राज्य के बीच बातचीत का मंच देने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद भी किया.

First published on: Nov 19, 2025 04:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.