Punjab CM Bhagwant Mann, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल पर सवाल उठाए हैं। सीएम मान का अकाली दल से सवाल है कि आखिर वो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी के गुरु नानक देव जी की तकड़ी वाले बयान को लेकर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? दरअसल, हरसिमरत कौर बादल ने अपने एक बयान में अकाली दल के चुनाव चिन्ह की तुलना पहले सिख गुरु साहिब गुरु नानक देव जी के तकड़ी से कर दी थी। इसके साथ से पंजाब में सियासत का माहौल गर्म हो गया है।
ਮਾਘੀ ਮੇਲਾ ਤੇ ਬੀਬਾ ਹਰਸਿਮਰਤ ਜੀ ਵੱਲੋਂ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਬਾਦਲ ਦੀ ਤੱਕੜੀ ਨੂੰ ਬਾਬੇ ਨਾਨਕ ਦੀ ਤੱਕੜੀ ਕਹਿਣ ਬਾਰੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਵਲੰਟੀਅਰ ਸੑੀ ਹਰਜਿੰਦਰ ਧਾਮੀ ਜੀ(SGPC) ਕੁੱਝ ਬੋਲਣਗੇ ਜਾਂ ਫਿਰ ਹਾਂ ਹੀ ਸਮਝੀਏ…ਅੱਜ ਮੀਡੀਆ ਸਾਹਮਣੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਵਾਂਗ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦਾ ਬਚਾਅ ਕਰੋ ਅਤੇ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੂੰ ਕਹੋ ਕਿ ਧਾਰਮਿਕ ਮਾਮਲਿਆਂ ਚ ਦਖਲ ਨਾ ਦੇਵੇ..
---विज्ञापन---— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) January 18, 2024
चुप क्यों है शिरोमणि कमेटी?
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरसिमरत बादल के ऐसे गैर-जिम्मेदाराना और बेबुनियाद बयानों से हर सिख के दिल को ठेस पहुंची है। हैरानी की बात तो यह है कि शिरोमणि कमेटी इस मुद्दे पर चुप है। इससे साफ है कि धामी अकाली दल और बादल परिवार की स्पेशल वॉलंटियर से ज्यादा कुछ नहीं है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिरोमणि कमेटी के प्रधान ने अपने मालिकों की सभी गलतियों पर आंखें बंद कर ली हैं, जिससे पूरे सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हरसिमरत बादल का यह बयान माघी के मौके पर आया है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भगवंत मान को SFJ आतंकवादी पन्नू ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस अलर्ट
सिख मर्यादा के खिलाफ बयान
सीएम मान ने कहा कि यह इतना बुरा है कि बादल परिवार की गतिविधियां सिख मर्यादा के खिलाफ होने के बावजूद शिरोमणि कमेटी प्रधान को उनमें कुछ भी गलत नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। सीएम मान ने कमेटी प्रधान को चेतावनी दी है कि सिख संगत उन्हें अपने आकाओं को खुश करने की नीति के लिए माफ नहीं करेगी और उन्हें करारा जवाब देगी।