---विज्ञापन---

Punjab: सरकारी स्कूलों में JEE और NEET पेपर की होगी तैयारी, शिक्षा विभाग ने दी पूरी जानकारी

Online Classes For JEE And NEET Paper In Punjab: पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की तैयारी करवाने का फैसला लिया गया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 20, 2024 17:48
Share :
Online Classes For JEE And NEET Paper In Punjab
Online Classes For JEE And NEET Paper In Punjab

Online Classes For JEE And NEET Paper In Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर भी बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में इसकी शुरुआत स्कूल के लेवल पर की जारी ही है। इससे सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए अथक कोशिश कर रहे हैं।

इसी के तहत अब सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

---विज्ञापन---

IIT कानपुर ने तैयार किया AI सॉफ्टवेयर

जानकारी के अनुसार, आईआईटी कानपुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

कितने महीने का है कोर्स

वहीं, शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स को जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

---विज्ञापन---

स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम तैयार

कोचिंग के लिए सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम तैयार किए गए हैं। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस योजना पर विशेष ध्यान देने और व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-  ‘रंगला पंजाब’ विजन के लिए जरूरी है पंचायतों का योगदान’, समारोह में बोलीं कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 20, 2024 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें