Minister Mohinder Bhagat News: जालंधर वेस्ट के विधायक के साथ कैबिनेट मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत ने निगम कमिश्नर गौतम जैन तथा अन्य अधिकारियों के साथ जालंधर वेस्ट का दौरा किया। विधायक ने निगम अधिकारियों को इलाके के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया गया।
जहां अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समस्याओं को मौके पर दिखा कर उनको हल करने के निर्देश दिए। वहीं, राजा गार्डन में 32 लाख से बनने वाली गली का उद्घाटन करते हुए कहा कि राजा गार्डन की यह गलियां पिछले काफी समय से न बनने से पूरी तरह टूट चुकी थी। जिसके परिणामस्वरूप राजा गार्डन के इस हिस्से में रहने वाले लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा था।
#NewsCoverage#AamAadmipartypunjab#Jalandharcity#Jalandharwest#Punjabi#Punjab#Jalandhar pic.twitter.com/fWx6iaxjhG
— Mohinder Bhagat (@mohinderbhagat_) October 5, 2024
---विज्ञापन---
लोगों की हर समस्या का करेंगे समाधान
मोहिंदर भगत ने कहा कि उन्होंने चुनाव दौरान लोगों से किया वायदे को आज पूरा कर दिया है जिसका श्रेय हमारे युवा आप नेता प्रदीप खुल्लर, आत्म प्रकाश बब्बलू, डॉ छाबड़ा को जाता है। वह थोड़ा सा धैर्य रखें उनकी हर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री सरदार भगवत सिंह मान की अगुवाई में लगातार पंजाब का विकास हो रहा है।
जालंधर वेस्ट को बनाएंगे बेस्ट
उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट के विकास के लिए आप लोगों के साथ की जरूरत है। क्योंकि आप मुझे समस्याओं से अवगत करवाएंगे और मैं उसका समाधान करवाउंगा। इस तरह हम सब मिलकर अपने इलाके को समस्याओं से मुक्त करवाकर वेस्ट को बेस्ट बनाएंगे। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, कमिश्नर गौतम जैन, आत्म प्रकाश बबलू, डॉ. छब्बरा, प्रदीप खुल्लर, प्रिंस सिंह, परमिंदर कुमार और अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- मान सरकार की कोशिश लाई रंग! मार्च तक मिलेगी 90 लाख मीट्रिक टन भंडारण की जगह, कैबिनेट मंत्री का दावा