---विज्ञापन---

सीएम मान ने 12 गांवों को शिक्षित बनाने के लिए दी लाइब्रेरी की सौगात

चंदीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने संगरूर के गांवों को लाइब्रेरी की सौगात दी है। संगरूर के 12 गावों में कुल 28 पुस्तकालय 8.4 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे। सीएम मान ने धूरी के गांव घन्नौरी कलां में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत भी की। आधुनिक […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 29, 2023 16:19
Share :
Sangrur Library News, CM Bhagwant Mann, Punjab Government, Punjab News, Chandigarh News

चंदीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने संगरूर के गांवों को लाइब्रेरी की सौगात दी है। संगरूर के 12 गावों में कुल 28 पुस्तकालय 8.4 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे। सीएम मान ने धूरी के गांव घन्नौरी कलां में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत भी की।

आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

गांवों में लाइब्रेरी की शुरुआत का यह पहला चरण है, जबकि पंजाब सरकार अलग-अलग चरणों में विभिन्न जिलों के गांवों में लाइब्रेरी स्थापित करने पर विचार कर रही है। नई लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी। इस दौरान सीएम मान ने छात्रों से पढ़ाई के समय और लाइब्रेरी के फायदों के बारे में भी बातचीत की। सीएम ने उन अधिकारियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने टीम वर्क के रूप में डिजाइन और अन्य कार्यों को पूरा किया है। उन्होंने लोगों से लाइब्रेरी के रख-रखाव व अन्य चीजों को संभाल कर रखने के बारे कहा ताकि आने वाले समय में बच्चे बड़े अफसर बनकर गांव व आसपास ही रहकर सेवा कर सकें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रद्द की गईं 51 ट्रेनें, लिस्ट यहां देखें

भारतीय कला को आगे लाने की जरूरत

सीएम भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा है कि पंजाब के सरकारी स्कूल के बच्चों की वर्दी पंजाब की ग्रामीण महिलाओं के ग्रुप से तैयार कराई जाएं, जिससे करोड़ों रुपए का रोजगार पैदा हो सके। उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार पुलिस विभाग, ट्रैफिक विंग समेत अन्य यूनिफॉर्म वाले विभाग की वर्दी भी ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार की जाएंगी। सीएम ने कहा कि चीन में भी हर व्यक्ति कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए दुनिया भर के सबसे बड़े सप्लायर बने हैं। भारत के पास बहुत कला है, जिसे आगे लाना चाहिए।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 29, 2023 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें