---विज्ञापन---

जालंधर के पासपोर्ट ऑफिस में CBI की रेड, तीन ऑफिसर गिरफ्तार, क्या है पूरा माजरा?

CBI Raid Jalandhar Passport Office: जालंधर के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में सीबीआई ने छापा मारकर तीन अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 16, 2024 20:29
Share :
CBI Raid Jalandhar Passport Office
जालंधर के पासपोर्ट अधिकारी गिरफ्तार किए गए।

अमित पांडे, जालंधर: 

CBI Raid Jalandhar Passport Office: जालंधर के पासपोर्ट ऑफिस में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) सीबीआई ने शुक्रवार को छापा मारा। इसके बाद सीबीआई ने दो पासपोर्ट अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह के साथ दो असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारियों को अरेस्ट किया है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और सीबीआई ने ये छापा क्यों मारा।

---विज्ञापन---

पासपोर्ट अधिकारी की ओर से मांगी गई रिश्वत 

जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में एक व्यक्ति ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जब आवेदक अपने पासपोर्ट का स्टेटस चेक करवाने पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा तो असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी की ओर से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई।

---विज्ञापन---

दो असिस्टेंट पासपोर्ट अधकारी किए गए गिरफ्तार 

इसके बाद आवेदक ने सीबीआई से संपर्क किया। शिकायत का सत्यापन करने के बाद सीबीआई ने पासपोर्ट ऑफिस में छापा मारकर पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह और दो असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारियों हरि ओम और संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी कम समय में ज्यादा पासपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत लेते थे।

20 लाख रुपये नकद बरामद

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई को अपनी सर्च में 20 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। सीबीआई ने यहां दस्तावेज भी दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार, सीबीआई सुबह ही चंडीगढ़ से जालंधर पहुंच गई थी। सीबीआई ने परिवादी को एक सीरियल नंबर के नोट सौंपे थे। जिन्हें परिवादी ने पासपोर्ट अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर सौंप दिया।  इसके बाद सीबीआई ने छापा मारा।

करीब 4 घंटे की गई पूछताछ 

एजेंसी के अधिकारियों ने आरोपियों के ऑफिस और घर पर सर्च किया। इसके बाद अधिकारी नकदी के साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त करके ले गए। जानकारी के अनुसार, आरोपियों से उनके घर और ऑफिस में करीब 4 घंटे की पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पासपोर्ट अधिकारी हरिओम का कहना है कि पैसा अधिकारियों में बांटा जाता था।

पहले भी की गई थी शिकायत

बताया जाता है कि जालंधर के इस रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में गड़बड़ी को लेकर पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने विदेश मंत्री को शिकायत भेजी थी। जिसमें पासपोर्ट ऑफिस और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा गए थे। जालंधर के पासपोर्ट कार्यालय में लोग बड़ी संख्या में पासपोर्ट बनवाने आते हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने 533 गलत बिलों के लिए ठोका 3 करोड़ जुर्माना, ’बिल लाओ इनाम पाओ’के विजेताओं को बांटे इनाम

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 16, 2024 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें