---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब बाढ़ पर बोले मंत्री हरजोत सिंह बैंस, सिंहपुर-पलासी क्षेत्र के ग्रामीण लौट रहे अपने घर

Chandigarh News: पंजाब के शिक्षा, सूचना और जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 10, 2025 21:53
Chandigarh News, Chandigarh Latest News, Chandigarh, Punjab Flood, Punjab Government, Public Relations Minister Harjot Singh Bains, चंडीगढ़ न्यूज, चंडीगढ़ ताजा खबर, चंडीगढ़, पंजाब बाढ़, पंजाब सरकार, जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस
सूचना और जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस

Chandigarh News: पंजाब के शिक्षा, सूचना और जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है, ताकि लोगों को राहत मिल सके. बताया कि सिंहपुर-पलासी गांवों के निवासी अब बाढ़ का पानी कम होने के बाद राहत शिविरों से अपने घरों की ओर लौटना शुरू हो गए हैं.

100 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल

जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि कई दिनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खुद जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. कहा कि हरसा बेला, पट्टी दुलची और बेला शिव सिंह जैसे गांव, जो बाढ़ के पानी से कट गए थे, अब फिर से जोड़े जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 90% कार्य पूरा कर लिया गया था, लेकिन रात में कुछ तकनीकी कारणों से देर हुई. उन्होंने पुष्टि की है कि बुधवार को कुछ ही घंटों में यह कार्य पूरी तरह से पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री ने बताया कि सिंहपुर-पलासी के घरों में व्यापक स्तर पर फॉगिंग और कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया है. प्रशासन स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि 100% बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. जिसमें बिजली के खंभे, तार और ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर उन्हें कार्यशील बना दिया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब CM भगवंत मान की तबीयत कैसी है अब? हॉस्पिटल से आया ताजा अपडेट

पानी की आपूर्ति भी हुई बहाल

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा करते हुए बताया कि बेला धियानी का टूटा हुआ लकड़ी का पुल अब एक मजबूत, मोटरेबल पुल से बदला जाएगा. जिससे लंबे समय तक सुरक्षा और बेहतर संपर्क सुनिश्चित होगा. 100% पानी की आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है. जिसमें जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग ने एनडीआरएफ नौकाओं की मदद से पाइपलाइन को फिर से जोड़ा है. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी अभ्यास सक्रिय रूप से कर रहा है. जिसे आने वाले दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.

---विज्ञापन---

लोगों को दी जा रही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं

बीते कई हफ्तों से कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस लगातार अपने क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और प्रशासन के साथ ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आप स्वयंसेवकों, पंचायत सदस्यों, सरपंचों और युवा क्लबों के समर्पित प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने इस संकट के दौरान उनके साथ मिलकर काम किया. बताया कि चिकित्सा दल और पशुपालन विभाग सक्रिय रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जबकि पशुओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. पशुओं की उचित देखभाल के लिए अब तक 10 ट्रक चारे का वितरण किया जा चुका है. प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है. इस दौरान उन्होने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं दिल से उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पंजाब के लोगों, विशेषकर मेरे क्षेत्र के लोगों का इस प्राकृतिक आपदा के कठिन दिनों में सहयोग और समर्थन किया.”

यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ के बीच सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा

First published on: Sep 10, 2025 09:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.