---विज्ञापन---

पंजाब

Punjab News: BSF ने गिराए 6 पाकिस्तानी ड्रोन, 2 जिलों में कार्रवाई, एक किलो हेरोइन जब्त

Pakistani Drones in Punjab: पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन मंडराने की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं और अब BSF के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन नशीले पदार्थों, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी करने के लिए आते हैं, जिन्हें बॉर्डर पर तैनात सेना के जवाब खदेड़ देते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Jul 24, 2025 13:01
Pakistani Drone | BSF Soldiers | Punjab
पाकिस्तान ड्रोन के जरिए पंजाब में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी करता है।

BSF Shot down Pakistani Drones: पंजाब में पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बड़ी कार्रवाई की है। बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात BSF के जवानों ने 6 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर कर दिए हैं। अमृतसर और तरनतारन जिलों में बॉर्डर पर यह कार्रवाई हुई है। तलाशी के दौरान जवानों ने एक किलो से ज्यादा हेरोइन भी जब्त की। BSF जवानों ने बॉर्डर पर गश्त के दौरान कार्रवाई की। रात के अंधेरे में जवानों ने आसमान में मंडराती चमकती हुई चीज देखकर फायरिंग की और ड्रोन को खदेड़ दिया। इसके बाद चले सर्च ऑपरेशन के दौरान नशीला पदार्थ, पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें:गोल्डन टेंपल भी था पाकिस्तान आर्मी के निशाने पर, भारतीय सेना के मेजर जनरल का बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

BSF जवानों ने इन इलाकों में की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात अमृतसर के मोडे गांव के पास BSF जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। इसके बाद चले सर्च ऑपरेशन में जवानों को 3 पिस्तौल, 3 मैगजीन और 1 किलो 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। खदेड़े गए ड्रोन 05 DJI माविक मॉडल के क्लासिक ड्रोन थे। आज सुबह अमृतसर सीमा पर BSF ने एक और ड्रोन को ढेर किया। सर्च ऑपरेशन में खेतों से एक पिस्टल, 2 मैगजीन और एक DJI Mavic 3 क्लासिक ड्रोन बरामद हुआ। इस तरह BSF जवानों ने बीती रात से आज सुबह तक पाकिस्तान के 6 क्लासिक ड्रोन ढेर किए।

यह भी पढ़ें:Video: भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने कैसे रोके पाकिस्तान के हमले? सेना ने दिखाया डेमो

---विज्ञापन---

मई में पाकिस्तानी ड्रोन ने किया था हमला

बता दें कि 9 मई 2025 को पंजाब के फिरोजपुर जिले के खाई फेमे इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला किया। हमले में एक परिवार के 3 लोग लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी सुखविंदर कौर और भाई मोनू सिंह घायल हुए थे। ड्रोन के हमले से उनके घर और कार में आग लग गई थी। फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह सिद्धू ने इस हमले की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि BSF जवानों ने एयर डिफेंस सिस्टम से ड्रोन पर अटैक किया था। ड्रोन का मलबा अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर, फाजिल्का और बठिंडा में भी मिला था।

यह भी पढ़ें:India Pakistan War Situation: पाकिस्तान की खुली पोल पट्टी, झूठा निकला ड्रोन हमले का दावा

पंजाब सरकार बढ़ा रही सीमा की सुरक्षा

बता दें कि पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल 2025 को घोषणा की थी कि पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाकों में 9 एंटी ड्रोन यूनिट्स तैनात की जाएंगी, जिनकी लागत 51.4 करोड़ रुपये होगी। यह सिस्टम पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराने और नशीले पदार्थों या हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा BSF ने उन्नत किस्म के सिस्टम जैसे इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर और रडार भी पंजाब में पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किए हैं।

First published on: Jul 24, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें