---विज्ञापन---

पंजाब

BJP के खिलाफ चंडीगढ़ में बड़ा एक्शन, हिरासत में ली गईं महिला मोर्चा की अध्यक्ष समेत कई महिलाएं

BJP के खिलाफ चंडीगढ़ में बड़ा एक्शन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष समेत कई महिलाएं पुलिस हिरासत में

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 22, 2025 14:23
barmer news

Punjab BJP Protest: चंडीगढ़ में BJP के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर समेत कई महिलाओं को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, पंजाब BJP महिला मोर्चा ने आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चंडीगढ़ स्थित बंगले का घेराव करने की योजना बनाई थाी. विरोध प्रदर्शन आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने के अधूरे चुनावी वादे के खिलाफ था. विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने पंजाब CM भगवंत मान के सरकारी आवास की ओर कूच किया.

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और खींचतान

चंडीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाकर रोका, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. कुछ महिला प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर भी चढ़ गईं, जिन्हें रोक रही पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई. जब प्रदर्शनकारी पीछे हटने की बात नहीं मानी तो पुलिस ने उन्हें धक्के देर बैरिकेड से दूर खदेड़ दिया. महिला मोर्चा की स्टेट प्रेसिडेंट जयइंदर कौर के साथ खींचतान और धक्का-मुक्की हुई. इस बीच पुलिस ने जयइंदर कौर समेत कई महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बस में बैठा लिया.

---विज्ञापन---

प्रदर्शकारियों ने किया पुलिस बस का घेराव

पुलिस का रवैया देखकर अन्य महिला प्रदर्शनकारी भड़क गईं और उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की बस का घेराव कर लिया. पुलिस ने किसी तरह उन्हें बस के आगे से हटाया और हिरासत में ली गई प्रदर्शनकारियों को लेकर चली गईं. इस दौरान जयइंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 1100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे हैं कि साल 2026 के बजट में सरकार उस चुनावी वादे को पूरा करने के लिए प्रस्ताव पारित कराएगी और फिर लागू करेगी.

AAP प्रवक्ता ने जयइंदर कौर पर कसा तंज

पंजाब AAP के प्रवक्ता बलतेज पन्नू ने BJP महिला मोर्चा के प्रदर्शन पर तंज करते हुए जयइंदर कौर से कहा कि वे पहले अपने पिता कैप्टन अमरिंदर कौर से सवाल पूछें. साल 2017 में उन्होंने भी हर घर को नौकरी देने का वादा करके सरकार बनाई थी, लेकिन सरकार बनाने के बाद उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी? उन्होंने कहा था कि किसानों और आढ़तियों का कर्जा माफ करेंगे. बेरोजगारों के लिए नौकरियों पैदा करेंगे. 4 महीने में पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बना देंगे तो वे बताएं कि उन्होंने पंजाब की जनता से किया कौन-सा वादा पूरा किया है? जो हम पर सवाल उठ रहे हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 22, 2025 02:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.