(अमिताभ कुमार ओझा, पटना)
Bihar Police Special Team: सोशल मीडिया पर अफवाहों और स्टंटबाजी को लेकर बिहार पुलिस एक्शन में है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अफवाह फैलाने वाले और समाज को प्रभावित करने वाले लोगों पर बिहार पुलिस की नजर टेढ़ी हो गई है। अब बिहार पुलिस भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए आपराधिक मानसिकता वाले संदिग्ध लोगों पर नजर ही नहीं रखी जा रही, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर हथियारों के संग तस्वीर पोस्ट करना फैशन बन चुका है। बिहार के अलग-अलग इलाकों में ऐसी पोस्ट सामने आ रही थीं, जिसके बाद बिहार पुलिस एक्शन में आई है। हर्ष फायरिंग से जुड़ी शिकायत पर सोशल मीडिया सेंटर के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की गई है।
#socialmedia पर हथियार का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए #BiharPolice ने पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी) जिले के चकिया थाना क्षेत्र से 01 देसी कट्टा एवं 01 कारतूस के साथ 01 युवक को गिरफ्तार किया।
.
.#Bihar #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/OOlLKp5znl— Bihar Police (@bihar_police) May 18, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले कौन? कांग्रेस उम्मीदवार बोले-आरोपियों का BJP से लिंक
हाल ही में हुई एक घटना की बात करें, तो 5 मई 2024 को सिवान जिले के मैरवा के एक युवक द्वारा ऑर्केस्ट्रा में पिस्टल लहराने से जुड़ी शिकायत बिहार पुलिस को मिली थी। जिसके बाद बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर ने संबंधित जिला पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अगले दिन ही अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार के विभिन्न मामले बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर में लगभग प्रतिदिन आते हैं।
जिन पर बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर की टीम तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करती है। इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर की टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर काम कर रही है, ताकि राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सकें। हाल ही में सीतामढ़ी के प्रशांत यादव नामक युवक का स्टंट करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
सीतामढ़ी के युवक की बुलेट बाइक जब्त
बिहार पुलिस की सोशल मीडिया सेंटर की टीम ने उसे ट्रैक कर संबंधित थाने को भेजा, जिसके बाद सीतामढ़ी पुलिस ने उस लड़के का पता लगाया और उसके घर जाकर बुलेट बाइक जब्त की। उसके बारे में शिकायत मिल रही थी कि वह खुद हुड़दंग करता ही है, बाकियों को भी इसके लिए भड़काता है। गोपालगंज से भी एक लड़के की हथियार दिखाते रील्स वायरल हुई थी। जिस पर सोशल मीडिया सेंटर में कार्यरत बिहार पुलिस की टीम ने ट्रैक कर संबंधित थाने को भेज दिया। चंद घंटे में ही एक देसी कट्टे के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पिछले 2 महीने में बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर पर काम कर रही टीम ने विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर 300 से अधिक मीडिया अकाउंट को चिह्नित कर ईओयू को भेजा है। कुछ पर एफआईआर दर्ज की गई है, तो तीन दर्जन से ज्यादा अकाउंट बंद करवाए गए हैं।