---विज्ञापन---

दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के स्कूलों में बड़ा बदलाव, CM भगवंत मान के कदमों से छात्रों का संवर रहा फ्यूचर

Big changes in Punjab’s schools on the lines of Delhi: चंडीगढ़ (अमित पांडेय)। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति से पंजाब के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने लगी है। बता दें कि हरजोत सिंह शुक्रवार को यहां कैंपस मैनेजरों की एक दिवस ट्रेनिंग की अध्यक्षता कर रहे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 17:59
Share :
दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के स्कूलों में बड़ा बदलाव, CM भगवंत मान के कदमों से छात्रों का संवर रहा फ्यूचर

Big changes in Punjab’s schools on the lines of Delhi: चंडीगढ़ (अमित पांडेय)। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति से पंजाब के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने लगी है। बता दें कि हरजोत सिंह शुक्रवार को यहां कैंपस मैनेजरों की एक दिवस ट्रेनिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। हरजोत सिंह बैंस ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली को बेहतरीन बनाने के लिए शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गयी है। उन्हीं प्रयासों के अंतर्गत कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति की गई है।

प्रिंसिपल पर स्कूल का देखभाल संबंधी काम का दबाव हुआ कम

उन्होंने आगे कहा कि कैंपस मैनेजर की नियुक्ति से स्कूल प्रिंसिपल पर स्कूल का देखभाल संबंधी काम का दबाव नामात्र ही रह गया है। इस कारण अब प्रिंसिपल सिर्फ स्कूल में शैक्षिक माहौल को सुधारने की दिशा में ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस मैनेजरों की नियुक्ति के अच्छे नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीते सवा साल में उन्होंने पंजाब राज्य के बहुत से स्कूलों का दौरा किया है और अब जब कोई व्यक्ति किसी स्कूल का नाम का लेता है तो उस स्कूल सम्बन्धी सभी समस्याएं याद आ जाती हैं। उन्होंने कैंपस मैनेजरों से अपील की कि वे स्कूल प्रिंसिपल की बाजू बनकर काम करें और स्कूलों को बेहतरीन छवि प्रदान करें।

साफ-सफाई की तरफ विशेष ध्यान दें

मंत्री ने कैंपस मैनेजरों को नयी जिम्मेदारी को सेवा भावना के साथ निभाने की अपील करते हुये कहा कि वे स्कूल में विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित माहौल पैदा करें और साफ-सफाई की तरफ विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों की साफ-सफाई के लिए विशेष ग्रांट जारी की गई है। जिसका प्रयोग करते हुए स्कूल बाथरूमों का साफ होना यकीनी बनाऐंगे।

First published on: Oct 06, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें