---विज्ञापन---

कौन हैं परमपाल कौर? 3 अप्रैल को IAS से इस्तीफा देकर आईं चर्चा में; अब BJP ने बठिंडा से दिया टिकट

Bathinda BJP Candidate Parampal Kaur: पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू परमपाल कौर को भाजपा ने बठिंडा लोकसभा सीट से मैदान में उतार दिया है। परमपाल कौर ने 3 अप्रैल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर थीं। इस्तीफे को लेकर उनकी पंजाब के सीएम भगवंत मान से ठन गई थी। जिन्होंने परमपाल को चेतावनी दी थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 16, 2024 13:37
Share :
parampal kaur
परमपाल कौर।

Bathinda Lok Sabha Seat: भारतीय जनता पार्टी ने बठिंडा में पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। वे पूर्व मंत्री और शिअद नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं, जिन्होंने 3 अप्रैल को पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद पंजाब के सीएम ने इसकी जांच करवाने की बात कही थी। वे वीरवार को ही भाजपा में शामिल हुईं। मान ने कहा था कि रिजाइन एक्सेप्ट नहीं किया है। वहीं, परमपाल ने दावा किया था कि स्वीकार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:Nagpur का नायक कौन? जानिए महासंग्राम के पहले चरण की सबसे हॉट सीट के बारे में

---विज्ञापन---

पोस्टिंग के दौरान परमपाल पर पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (PSIDC) के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी थी। उन्होंने घरेलू कारणों का हवाला देकर मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को रिजाइन भेजा था। एआईएस (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के नियम 16(2) के तहत 3 महीने के नोटिस पीरियड से छूट मांगी थी। मुख्य सचिव ने फाइल सीएम को भेजी थी, जो पास नहीं हुई। वहीं, परमपाल ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। मीडिया में भी रिजाइन एक्सेप्ट होने की बात कही थी।

---विज्ञापन---

सीएम ने कहा था-इस्तीफे के पीछे राजनीतिक कारण

सीएम ने इस्तीफे के कारणों की जांच की बात कहते हुए नियमों का हवाला दिया था। कार्रवाई की बात कही थी। एक्स पर भी सीएम ने कहा था कि उनका रिजाइन स्वीकार नहीं किया है। इस्तीफा प्रक्रिया से देना होता है, न कि जल्दबाजी में।

नहीं तो, जीवनभर की कमाई खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने ससुर के प्रभाव से नियुक्ति होने की बात कहते हुए भी कटाक्ष किया था। सीएम ने संकेत दिया था कि परमपाल ने व्यक्तिगत और घरेलू कारणों से इस्तीफा देने की बात कही थी। लेकिन इसके पीछे राजनीतिक कारण दिखते हैं।

परमपाल कौर ने पति गुरप्रीत सिंह मलूका के साथ नई दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन की थी। उनके पद छोड़ने से पहले ही अटकलें चल रही थीं कि वे बीजेपी में जाएंगी। गुरप्रीत मलूका ने भी शिअद को अलविदा कहा था। वे काफी लंबे समय से सुखबीर बादल से नाराज बताए गए हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 16, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें