---विज्ञापन---

Amritpal Singh Case: जत्थेदार के अल्टीमेटम पर सीएम भगवंत मान ने दिया बयान, हरप्रीत सिंह पर लगाया लोगों को भड़काने का आरोप

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में सभी सिख युवकों को रिहा करने के लिए आप सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मान […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 29, 2023 11:03
Share :
Punjab News Bhagwant Mann

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में सभी सिख युवकों को रिहा करने के लिए आप सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मान ने जत्थेदार पर बादलों का पक्ष लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं आप और एसजीपीसी बादलों का पक्ष लेते रहे हैं। आपने अपने स्वार्थों के लिए कई जत्थेदारों का इस्तेमाल किया है।

जत्थेदार ने बुलाई थी विशेष सभा

सीएम ने आगे कहा कि बेहतर होता कि वह गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और लापता सरूपों के लिए अल्टीमेटम जारी करते। जत्थेदार ने पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के लिए राज्य सरकार की निंदा की थी। अमृतसर में अकाल तख्त के जत्थेदार ने 18 मार्च को ‘वारिस पंजाब दे’ के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के बाद पंजाब में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुद्धिजीवियों, सिख वकीलों, पत्रकारों, धार्मिक और सामाजिक नेताओं सहित सिख संगठनों की एक विशेष सभा बुलाई थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Chandigarh News: पंजाब में 3 लाख से अधिक दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जारी, योजनाओं और सेवाओं का मिलेगा लाभ

आप और एसजीपीसी बादलों का पक्ष लेते रहे हैं

सीएम ने पंजाबी में एक ट्वीट में कहा, “जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी। हर कोई जानता है कि आप और एसजीपीसी बादलों का पक्ष लेते रहे हैं। इतिहास देखें, कई जत्थेदारों को बादलों ने अपने हितों के लिए इस्तेमाल किया। बेहतर होता कि आप लोगों को भड़काने के बजाय श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद अल्टीमेटम देते।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – मुख्यमंत्री ने किसानों को दी बड़ी राहत, खराब फसल के मुआवजे में की 25 फीसदी की बढ़त

मुझे भी अधिकार है…

बाद में जत्थेदार ने मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, “भगवंत मान जी, आप पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं, मैं भी अपने ‘कौम’ (समुदाय) का एक विनम्र प्रतिनिधि हूं।” जत्थेदार ने कहा, “मुझे भी अधिकार है और मेरा कर्तव्य है कि मैं अपनी ‘कौम’ के मासूम युवाओं के अधिकारों के बारे में बोलूं।” उन्होंने सीएम से कहा कि वह सही थे कि अक्सर निर्दोष धार्मिक लोगों का इस्तेमाल राजनीतिक लोग करते हैं। साथ ही उन्होंने मान को सावधान रहने के लिए कहा। सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा- पहले हम सब मिलकर पंजाब को बचाएं और जेल में बंद अपने मासूम बेटों का इंतजार कर रही माताओं की प्रार्थना पूरी करें।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 28, 2023 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें