Amit Shah Punjab Visit Cancelled, फिरोजपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पंजाब दौरा रद्द हो गया है। कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) हाईकमान ने एक खास वजह बताते हुए उनके इस दौरे को रद्द किया है। हालांकि पार्टी नेतृत्व की तरफ से इसकी वजह मौसम की खराबी संबंधी चेतावनी बताई जा रही है, लेकिन दूसरी ओर राजनैतिक सूत्रों का कहना है कि यह तो सिर्फ बहाना है। पार्टी का पूरा फोकस अभी पंजाब पर है ही नहीं।
-
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दी थी केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे की जानकारी, अब प्रदेश महासचिव ने कहा-नहीं आएंगे
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की जानकारी दी थी। जाखड़ ने बताया था कि अमित शाह 26 सितंबर को अमृतसर आ रहे हैं। वह यहां नॉर्थ जोनल की मीटिंग में भी शामिल होंगे। उधर, उम्मीद की जा रही थी कि अमित शाह पंजाबवासियों के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। सुनील जाखड़ के बयान के मुताबिक अमित शाह फिरोजपुर पीजीआई का शिलान्यास करने आने वाले थे, लेकिन एक दिन बाद ही ये उम्मीदें उस वक्त धूमिल होती नजर आने लग गई, जब शाह का पंजाब दौरा रद्द हो गया।
यह भी पढ़ें: जस्टिस ट्रूडो को सौंपी थी 9 आतंकवादियों की लिस्ट…’, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया बड़ा दावा
शनिवार को फिरोजपुर में पार्टी के प्रदेश महासचिव परमिंदर बराड़ हूरन ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए और पंजाब में बारिश और खराब मौसम के कारण हाईकमान ने अमित शाह का दौरा रद्द कर दिया है। इसी असमंजस के बीच फिरोजपुर पीजीआई का शिलान्यास एक बार फिर टल गया।
यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर और चंडीगढ़ की संपत्ति की जब्त
हालांकि अमित शाह के दौरे के रद्द होने के पीछे मौसम की खराबी को वजह बताया जा रहा है, लेकिन इसको लेकर दूसरी तरह की बातें भी होने लग गई हैं। राजनैतिक सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि भाजपा अभी पंजाब में अपना कार्ड नहीं खेलना चाहती, क्योंकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव नजदीक हैं। पूरा ध्यान वहीं पर दिया जा रहा है। बाकी रही बात फिरोजपुर पीजीआई के शिलान्यास का काम टलने की तो उसका क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहीं भी बैठकर ऑनलाइन शिलान्यास कर सकते हैं।