After Tomato Now Mushroom-Matar’s Rate Hike, बरनाला: पिछले कुछ महीनों से आम आदमी की रोसई से जहां टमाटर गायब थे। वहीं, अब मटर, मशरूम और फलियां रसई से धीरे-धीरे गायब हो रही हैं। कुछ दिनों पहले ही तो टमाटर के दाम 250 रुपये प्रति किलो से गिरकर 20 रुपये प्रति किलो पर आए थे। लेकिन अब मटर, मशरूम और फलियों के खुदरा दाम 100 रूपए प्रति किलो के पार पहुंच चुका है।
रसोई से गायब हुए मशरूम-मटर
मटर, मशरूम और फलियों की कीमत में आई इस तेजी से आम आदमी के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। इन दिनों मटर के खुदरा दाम 150 से लेकर 170 रूपये प्रति किलो तक हो गए है। वहीं, 120 रूपये प्रति किलो के भाव से फलियां बेची जा रही है। इसके अलावा मशरूम की कीमत 150 रूपये प्रति किलो हो गई है। बात करें अगर हरी सब्जियों कि मंडी में ज्यादातर सब्जियों के रेट 50 रुपये प्रति किलो के पार है।
यह भी पढ़ें: 26 को पंजाब आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, नींव का पत्थर रखकर फिरोजपुर के लोगों को स्पेशल तोहफा देंगे
इस वजह से बढ़ रहें सब्जियों के दाम
वहीं, इन दिनों लगातार बढ़ रहे हरी सब्जियों के दाम को लेकर ये ही भी कहा जा रहा है कि वेडिंग सीजन की वजह से सब्जियों की मांग काफी बढ़ गई है। जिसकी वजह से सब्जियों के दाम में ये तेजी देखी जा रही हैं। सब्जी मंडी एसोसिएशन बरनाला के प्रधान प्रदीप सिंगला ने बताया कि आसपास के स्थानीय किसानों द्वारा सब्जियों की फसल तैयार होकर मार्केट तक आने में 25 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद शायद सब्जियों के दाम में गिरावट देखने को मिले, लेकिन फिलहाल वेडिंग सीजन की वजह से सब्जियों की मांग काफी बढ़ गई है।
एक वजह ये भी
मंडी के सब्जी कारोबारियों के बताया कि स्थानीय सब्जियों की आमद अभी तक शुरू नहीं हुई है, जिसके कारण इन दिनों सब्जियों की आपूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश पर निर्भरता बढ़ गई है। इसका असर सीधे सब्जियों के दाम पर पड़ रहा हैं।