AAP Leader Chitra Sarwara, चंडीगढ़: हरियणा के आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा एक बार फिर से सुर्खियों में है। चित्रा ने फिर से हरियणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को आड़े हाथ लेते हुए उनसे कुछ सवाल किये हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने प्रदेश में बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों की बदत्तर हालत को लेकर शिक्षा मंत्री से कुछ प्रश्न पूछे थे। जिसके जवाब में मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राज्य के सरकारी स्कूल देखने का न्योता दिया था। जब आप ने उनके न्योते को स्वीकार कर लिया, तो अब वो टालामटोली कर रहे हैं।
न्योते दिये 4 दिन हो गए
चित्रा ने कहा कि मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा भेजे गए न्योते को आज 4 दिन पूरे हो गए है। लेकिन शिक्षा मंत्री ने अभी तक नहीं बताया कि हमे राज्य का कौन सा स्कूल दिखाने वाले है और न ही उन्होंने दिन, समय और स्थान के बारे में बताया है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख लोगों को अच्छी सेहत देगा ‘माता कौशल्या’ अस्पताल; उद्घाटन के बाद केजरीवाल ने दी भगवंत मान को बधाई
शिक्षा मंत्री ने साधी चुप्पी
आप नेता चित्रा ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री का न्योता स्वीकारने के बाद आप ने सुझाव दिया था कि क्यों न शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र का ही कोई स्कूल देख लिया जाए। इसके अलावा आप ने मंत्री जी से भेड़थल, महमूदपुर और लक्कड़भीलपुरा और तारनवाला के कुछ स्कूलों के नाम पूछे थे जिसे वो दिखाना चाहते हो। लेकिन न्योता देने के बाद से ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने चुप्पी ही साध ली है।
चित्रा का शिक्षा मंत्री पर तंज
उन्होंने आगे कहा कि, कहीं शिक्षा मंत्री ने अपना न्योता वापस लेने के बारे में तो नहीं सोच रहे हैं या फिर उन्हें राज्य में ऐसा कोई सरकारी स्कूल मिल ही नहीं रहा है जिसे वो हमे दिखा सके। चित्रा ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते है कि शिक्षा मंत्री जल्द किसी स्कूल का नाम बताएंगे और उस स्कूल को देखाने के लिए ले जाएंगे। यदि शिक्षा मंत्री समय नहीं निकाल पा रहे तो आम आदमी पार्टी खुद जाकर हरियाणा के स्कूल देखेगी कि हरियाणा सरकार ने इस फील्ड में क्या काम किया है।