Lok Sabha election 2024: आम आदमी पार्टी पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बुधवार को उनके कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। सूत्रो के हवाले से खबर है कि इसे लेकर पिछले दिन अरविंद केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप नेता संदीप पाठक की मीटिंग हुई थी। जिसमें केजरीवाल ने अकेले चुनाव लड़ने को हरी झंडी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने कुल करीब 40 उम्मीदवार इन 13 लोकसभा के लिए शार्ट लिस्ट किए हैं। अगर आप अकेले चुनाव लड़ती है तो यह I.N.D.I.A गठबंधन के लिए करारा झटका होगा। इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी किसी अन्य दल के साथ चुनाव लड़ने पर विरोधी सूर जाहिर कर चुकी हैं।
सीट बंटवारे को लेकर नहीं बनी कांग्रेस से बात
जानकारी के अनुसार इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों के एक साथ मिलकर पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। लेकिन बताया जा रहा है कि सीटों को बंटवारे को लेकर दोनों पाटियों के नेताओं में सहमति नहीं बन पाई है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। इसे लेकर दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब आप के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो चुकी है।
आप पार्टी की चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी
सूत्रों की मानें तो पंजाब की 13 लोकसभा में चुनाव लड़ने की आप ने पूरी तैयारी पहले ही कर ली है। पार्टी आलाकमान को पहले ही अंदेशा था कि शायद कांग्रेस के साथ उनका तालमेल न बैठे। बताया जा रहा है कि इन 13 लोकसभा में प्रत्याशी बनाने के लिए कुल 40 लोगों के नाम शार्ट लिस्ट किए गए हैं। यह सभी समाजसेवी, खेलजगत, अभिनेता, डॉक्टर, राजनेता और अलग-अलग पेशे से संबंध रखने वाले लोग हैं।