Punjab CM Bhagwant Mann On Indians Deported from US: अवैध तरीके से अमेरिका (US) गए भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है। पिछली बार 104 भारतीयों को एक विमान से वापस भेजा गया था। लेकिन, इस बार 119 भारतीयों को लेकर एक नहीं बल्कि दो अमेरिकी विमान आ रहे हैं। जिसमें से एक विमान आज यानी शनिवार को अमृतसर के गुरु राम दास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वहीं, दूसरा विमान रविवार (16 फरवरी) को पहुंचेगा। इन दोनों विमानों में सबसे ज्यादा लोग पंजाब के हैं। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत हर दो सप्ताह में डिपोर्टेशन फ्लाइट भेजी जा रही है।
किस राज्य के कितने लोग डिपोर्ट हुए?
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 119 भारतीयों में 67 पंजाब, 33 हरियाणा, 8 गुजरात, 3 उत्तर प्रदेश, 2 राजस्थान, 2 महाराष्ट्र, 1 जम्मू-कश्मीर और 1 हिमाचल प्रदेश से हैं। यह डिपोर्टेशन ऐसे समय में हो रहा है जब दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी। इस बैठक में आव्रजन (इमिग्रेशन) और मानव तस्करी को रोकने पर चर्चा हुई थी। पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत अपनी नागरिकता की पुष्टि होने के बाद भारतीयों की वापसी के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने मानव तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि लोग अवैध रूप से विदेश जाने की कोशिश न करें।
यूएस से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमृतसर में अमेरिकी विमान की लैंडिंग पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आपत्ति जताई है। मान ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान को उतारने की इजाजत दी है। सीएम के इस बयान पर राजनीति गरमा गई है।
भगवंत मान ने इंतजाम को लेकर दी जानकारी
वहीं, सीएम मान ने अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने पर डिपोर्ट किए गए भारतीय प्रवासियों से जुड़े इंतजाम को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम मान ने कहा कि इस बार जहाज अमृतसर टर्मिनल पर आएगा। बाहरी राज्यों वालों के लिए अंदर आवास का प्रबंध किया गया है, जबकि पंजाब और हरियाणा वालों को घर भेजने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी विमान रात 10 बजे तक अमृतसर पहुंचेगा। सभी डिपोर्ट भारतीयों के लिए खाने का इंतजाम किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अमृतसर से कोई भूखा नहीं जाना चाहिए। सीएम मान ने कहा कि डिपोर्ट भारतीयों में जितने पंजाबी हैं उनको तुरंत घर छोड़ा जाएगा। उन्होंने हरियाणा वालों को भी सड़क के रास्ते घर छोड़ने का आदेश दिया है। बाकी राज्यों वाले भारतीयों के लिए एयरपोर्ट के अंदर ही ठहरने के प्रबंध किए गए हैं।
सीएम मान का भाजपा पर निशाना
सीएम मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूएस से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर विमान को अमृतसर में ही लैंड करवाया जा रहा है, जबकि हम जब अमेरिका से अमृतसर की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने कहते हैं तो क्यों नहीं शुरू करवाते? सीएम मान ने कहा कि पीएम मोदी को ट्रंप के सामने यह मुद्दा उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हम लगातार अपील कर रहे हैं कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के लेकर आने वाले विमान को डायवर्ट कर दिया जाए, फ्लाइट को दिल्ली उतार दें या हिंडन एयरपोर्ट उतार दें। लेकिन, भाजपा वाले बेबुनियाद तर्क दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बॉर्डर वाले इलाके में अमेरिकी फौज का जहाज उतरना देश की सुरक्षा के लिए सही नहीं है। सीएम भगवंत मान ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) पर तंज कसते हुए कहा कि रेल राज्य मंत्री का यहां क्या काम है? सीएम मान ने कहा, पंजाबियों को बदनाम ना करो, इसलिए इनका नुकसान ना करो की पंजाबी आपको जिताते नहीं है।
पंजाब में इमीग्रेशन सबसे बड़ा उद्योग: भाजपा
सीएम मान के बयान पर पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि अब तक जिन लोगों को डिपोर्ट किया गया है, उनमें से 67 पंजाब से हैं और बाकी अन्य राज्यों से हैं। सीएम भगवंत मान इस मुद्दे का राजनीतिकरण करके अपने ही राज्य को बदनाम कर रहे हैं। आप सरकार ने उन लोगों (एजेंटों) के खिलाफ क्या कार्रवाई की, जो इन युवाओं को अवैध रूप से विदेश भेज रहे हैं। ये लोग बड़ी रकम वसूलकर बच्चों को दूसरे देशों में भेज रहे हैं। पंजाब में इमीग्रेशन सबसे बड़ा उद्योग बन चुका है। अवैध इमीग्रेशन सेंटरों पर क्या कार्रवाई की गई? बाजवा ने कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। पंजाब के परिवार पहले से ही मानसिक दबाव में हैं। जब ये लोग विदेश जा रहे थे, तब कुछ नहीं किया गया और अब मुख्यमंत्री इसे राजनीति का मुद्दा बना रहे हैं।