---विज्ञापन---

पंजाब सरकार ने लम्पी वायरस के रोकथाम के लिए गोट पौक्स दवा के मंगवाए 66,666 डोज़: लालजीत सिंह भुल्लर

चंडीगढ़: संक्रमण की बीमारी लम्पी स्किन से पशुओं को बचाने के लिए पंजाब सरकार ने गोट पौकस दवा की 66, 666 डोज़ें मंगवाई हैं, जो राज्य के सेहतमंद पशुओं को मुफ़्त लगाई जायेंगी, जिससे बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके। यह जानकारी पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 8, 2022 00:30
Share :
लम्पी
लम्पी

चंडीगढ़: संक्रमण की बीमारी लम्पी स्किन से पशुओं को बचाने के लिए पंजाब सरकार ने गोट पौकस दवा की 66, 666 डोज़ें मंगवाई हैं, जो राज्य के सेहतमंद पशुओं को मुफ़्त लगाई जायेंगी, जिससे बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

यह जानकारी पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने रविवार को हलका खेमकरण के गांव मानकपुरा, गिल डेयरी फार्म माड़ी बोहर वाली, गांव मदर और गिल डेयरी फार्म मदर, गांव भंडाल और संधू डेयरी फार्म बहड़वाल का तूफ़ानी दौरा करने के मौके पर दी।

---विज्ञापन---
हैदराबाद से विशेष के तौर पर मंगवाई गई यह दवा

पंजाब के दौरे के लगातार तीसरे दिन पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हैदराबाद से विशेष के तौर पर मंगवाई गई यह दवा राज्य के सभी ज़िलों को भेजी जा चुकी है और डॉक्टरों ने दवा को सेहतमंद पशुओं को लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सेहतमंद पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए यह दवा पशुओं को मुफ़्त लगाई जा रही है।

मंत्री ने बताया कि और दवा मंगवाने के लिए विभाग के अधिकारी निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर सार्थक कदम उठा रही है। पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए दवाओं के अलावा अन्य साजो-सामान की कमी नहीं आने दी जायेगी।

---विज्ञापन---

पशु पालन मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी ज़िलों को 76 लाख रुपए की राशि जारी की है। इसके अलावा ज़िलों में तैनात अमले के साथ-साथ मुख्यालय से भी वैटरनरी अधिकारी ज़िलों में भेजे गए हैं।

पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी विशेष तौर पर गायों में फैल रही है और राज्य के कई ज़िले इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी पशु की मौत हो जाती है तो उसे खुले में न फेंका जाये, बल्कि दफ़न किया जाये और फिलहाल दूसरे राज्यों से पशु खरीद कर पंजाब में न लाए जाएं जिससे बीमारी के फैलने को रोका जा सके।

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 07, 2022 11:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें