Pulse Polio Abhiyan: राजस्थान के 21 जिलों में कल 18 सितंबर से प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत हो रही है। प्रदेश में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह रविवार को जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं।
बता दें कि राजस्थान के 21 जिलों में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 69 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई जाएगी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो उप अभियान में पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. पृथ्वी ने बताया कि प्रदेश में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान दो चरणों में संचालित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को द्वितीय चरण में 21 जिलों अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड, नागौर, सिरोही, टोंक, जयपुर-2, बूंदी, सीकर, बांसवाडा, अलवर, बाडमेर, भरतपुर एवं जोधपुर में पल्स पोलियों आभियान आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि निर्धारित जिलों में कुल 36 हजार 839 पोलियो बूथ लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया 4 हजार 452 ट्रांजिट टीमें और 6,424 मोबाइल टीमें गठित की गयी हैं साथ ही 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को रविवार को पोलियो खुराक पीने से छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने की जिम्मेदारी दी गयी है। अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत पहले दिन रविवार को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी तथा वंचित बच्चों को अगले दो दिन घर-घर जाकर खुराक दी जाएगी।