नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की पवित्र धरती पर हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने आज जो कैंसर अस्पताल देश को समर्पित किया है, ये हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफा है, क्योंकि पंजाब कैंसर से बहुत पीड़ित हो चुका है।
पीएम बोले- अस्पताल से पंजाब के साथ, हरियाणा और हिमाचल को मिलेगा लाभ
अस्पताल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र से पंजाब के साथ हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ होने वाला है। मैं पंजाब की जनता का विशेष तौर पर युवाओं का हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद करता हूं।
भारत को विकसित बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विकसित होना जरूरी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है। जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगीं, तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे, उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।
#WATCH | PM Modi welcomed with chants of 'Modi, Modi' at a public meeting in Punjab's Mohali after he inaugurated Homi Bhabha Cancer Hospital & Research Centre here today pic.twitter.com/IlbrKj1VlB
— ANI (@ANI) August 24, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं होता। किसी भी देश का हेल्थकेयर सिस्टम तभी मज़बूत होता है, जब वो हर तरह से समाधान दे, कदम-कदम पर उसका साथ दे। इसलिए बीते आठ वर्षों में देश में होलिस्टिक हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं को छह मोर्चों पर सुधारा जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज छह मोर्चों पर काम करके स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा रहा है।
पहला मोर्चा है- प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने का।
दूसरा मोर्चा है- गांव-गांव में छोटे और आधुनिक अस्पताल खोलने का।
तीसरा मोर्चा है- शहरों में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रीसर्च वाले बड़े संस्थान खोलने का।
चौथा मोर्चा है- देशभर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने का।
पांचवा मोर्चा है- मरीजों को सस्ती दवाइयां, सस्ते उपकरण उपलब्ध कराने का।
छठा मोर्चा है- टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों को होने वाली मुश्किलें कम करने का।
अभी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और पाकिस्तानी करेंसी बरामद
Before 2014, there were less than 400 medical colleges in the country. In the last 8 years, more than 200 new medical colleges have been built in the country: PM Modi speaking at the inauguration of Homi Bhabha Cancer Hospital & Research Centre in Mohali pic.twitter.com/rIqHlJzv3i
— ANI (@ANI) August 24, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे। यानी 70 साल में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज। वहीं बीते 8 साल में 200 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज देश में बनाए गए हैं। बता दें कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का निर्माण 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया है। ये कैंसर अस्पताल 300 बेड क्षमता का है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें